Movie prime
Ad

जिले में चल रहे हुक्का बार की जांच करेंगी कमेटियां, डीएम ने की गठित 

एक सप्ताह में देना होगा रिपोर्ट, गैंगरेप प्रकरण के बाद हुक्काबार चर्चा में

Ad

 
Hukka baar
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के डीएम एस. राजलिंगम ने शहर के होटलों में अवैध रूप से संचालित हुक्का बार, नशे और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों की रोकथाम के लिए तीन कमेटियां बनाई हैं. ये कमेटियां कैंट, भेलूपुर और चेतगंज सर्किल में जांच करेंगी, जहां सबसे अधिक होटल स्थित हैं.

Ad
Ad
Ad

कमेटियों का गठन इस प्रकार है:

कैंट सर्किल:

डिप्टी कलेक्टर राजस्व: पिनाक मणि द्विवेदी

एसीपी: विदुष सक्सेना

वीडीए जोन अधिकारी: शिवाजी मिश्रा

अग्निशमन अधिकारी: दीपक सिंह

भेलूपुर सर्किल:

अपर नगर मजिस्ट्रेट: शांतनु कुमार सिनसिनवार

एसीपी: डॉ. ईशान सोनी

वीडीए जोन अधिकारी: संजीव कुमार

Ad

अग्निशमन अधिकारी: इंद्रजीत वर्मा

चेतगंज सर्किल:

अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय: आनंद मोहन उपाध्याय

एसीपी: गौरव कुमार

वीडीए जोन अधिकारी: सौरभ देव

अग्निशमन अधिकारी: दीपक सिंह

कमेटियों को होटल, गेस्ट हाउस, लॉज आदि की जांच कर सराय एक्ट, पंजीकरण, संचालन और सुरक्षा मानकों का निरीक्षण करने का निर्देश मिला है. रिपोर्ट एक सप्ताह में मांगी गई है.

Ad

कार्रवाई के मुख्य बिंदु:

  1. अवैध रूप से संचालित हुक्का बार की पहचान
  2. स्पा सेंटर की आड़ में चल रही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर
  3. सराय एक्ट के तहत पंजीकरण, संचालन और सुरक्षा मानकों की जांच

बता दें, हाल ही में पांडेयपुर की युवती से गैंगरेप की घटना के बाद शहर में स्पा सेंटर और हुक्का बार की आड़ में हो रही अवैध गतिविधियां सामने आई हैं. हालांकि अभी तक पुलिस को कोई हुक्का बार पकड़ने में सफलता नहीं मिली है. अब डीएम द्वारा बनाई गई इन कमेटियों से कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है.

Navneeta

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB