Movie prime

संभल में 'धनवर्षा गैंग' का खुलासा: तंत्र विद्या की आड़ में करते थे यौन शोषण और मानव तस्करी, मथुरा यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर गिरफ्तार

Ad

 
Sambhal
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां तंत्र विद्या और धनवर्षा (नोटों की बारिश) का झांसा देकर लड़कियों का यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग और मानव तस्करी की जा रही थी। इस काले धंधे में मथुरा की एक निजी यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर भी शामिल पाया गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Ad

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि यह प्रोफेसर ‘धनवर्षा गैंग’ का सक्रिय सदस्य है, जो लड़कियों से फीते से लंबाई नापकर उनका विवरण एक फॉर्म में भरवाता था। इसके बाद ही उन्हें गैंग में शामिल किया जाता था। आरोपी के मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो, फोटो और चैट्स मिले हैं, जिनसे गैंग की करतूतें उजागर हुईं।

Ad

BNS

गैंग के पीछे तंत्र विद्या की आड़

पुलिस के अनुसार, आरोपी दशरथ सिंह उर्फ डीएस सिसोदिया, मथुरा की शास्त्रीनगर कॉलोनी में रहता है और खुद को एक प्रोफेसर बताता है। वह पिछले तीन साल से इस गिरोह से जुड़ा था और लड़कियों की सप्लाई और तांत्रिक गुरुओं तक पहुंचाने का काम करता था। आरोपी 'गुरु' तंत्र क्रिया के बहाने लड़कियों को एकांत में ले जाकर उनका शोषण करता और अश्लील वीडियो बनाता, जिससे उन्हें ब्लैकमेल किया जाता।

Ad

मोबाइल से मिले सनसनीखेज साक्ष्य

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी प्रोफेसर के मोबाइल से कई चौंकाने वाले वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली हैं। इनमें तांत्रिक क्रिया के नाम पर नकली अनुष्ठान, लड़कियों की लंबाई नापते हुए वीडियो और नग्न तस्वीरें शामिल हैं। कई फोटोज में तंत्र सामग्री और लड़कियां अर्धनग्न स्थिति में नजर आ रही हैं।

Navneeta

गिरोह का नेटवर्क और ऑपरेशन

इस गिरोह का सरगना लाखन है, जो अपने साथियों रिंकू, अजय, दुर्जन, संतोष और शिवम के साथ मिलकर गांव-गांव भ्रम फैलाता था कि तंत्र क्रिया से नोटों की बारिश होती है। इस बहाने ये लोग भोले-भाले लोगों, खासकर महिलाओं और युवतियों को अपने जाल में फंसाते थे। गिरोह दुर्लभ जानवरों की तस्करी में भी संलिप्त था।

राजपाल की शिकायत से हुआ खुलासा

इस पूरे गिरोह का भंडाफोड़ राजपाल नामक युवक की शिकायत पर हुआ, जिसने बताया कि उसकी मां की बीमारी के बहाने उसे झांसे में लेकर आगरा ले जाया गया, जहां तंत्र क्रिया के नाम पर उसे बंधक बनाया गया था। किसी तरह भागकर लौटने के बाद उसने पुलिस को सूचना दी, जिसके आधार पर कार्रवाई शुरू हुई।

PMC Hospital

14 आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके

पुलिस ने अब तक गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके पास से तंत्र क्रिया की सामग्री, हथियार, मोबाइल फोन, एक दुर्लभ प्रजाति का कछुआ और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई हैं। आरोपी प्रोफेसर को भी न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

लोगों को भ्रमित कर करते थे अपराध

पुलिस के मुताबिक, गिरोह लोगों को भ्रमित करता था कि खास लड़कियों पर तंत्र क्रिया करने से सबसे अधिक नोटों की बारिश होती है। इसी बहाने उन्हें फंसाया जाता और फिर उनका शोषण व वीडियो रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेलिंग की जाती थी।

जांच जारी, अभी तक कोई पीड़िता सामने नहीं आई

एसपी संभल कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि,"धनवर्षा और तंत्र क्रिया के नाम पर महिलाओं और युवतियों को फंसाने वाले इस अंतरराज्यीय गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। उसके मोबाइल से कई साक्ष्य बरामद हुए हैं। हालांकि अभी तक कोई पीड़िता सामने नहीं आई है, जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।"

Ad

Ad