Movie prime

दर्शन करने आए श्रद्धालु का मोबाइल चोरी, UPI से ट्रांसफर किए 1.96 लाख रुपए

चौक पुलिस ने केस दर्ज कर शुरु की जांच
Ad

Ad
 
FIR
Ad

1. फरवरी माह में दर्शन करने आए थे बिहार के प्रकाश झा

2. मेल से शिकायत भेजकर दर्ज करवाया एफआईआर 

वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ दर्शन को आए जयन्तीपुर दाथ (बिरौक) दरभंगा बिहार निवासी प्रकाश झा का मोबाइल चोरी कर उनके अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर लिए गए है. पीड़ित ने इसकी शिकायत ईमेल आईडी से कर केस दर्ज करवाया है. पुलिस जांच में जुट गई है.

ANUJ YADAV holi

पुलिस को भेजे गए शिकायती पत्र में प्रकाश झा ने बताया कि वह पिछले 3 वर्ष से गोवा के पणजीम शहर में काम करते थे. 17 फरवरी 2025 को वह भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए काशी (विश्वनाथ) आए थे. जहाँ मन्दिर परिसर से बाहर उनका मोबाईल फोन जेब से चोरी हो गया. तीन दिन बाद जब वह लौटकर अपना मोबाइल नम्बर फिर चालू करवाया तो उन्हें पता चला कि उनके बैंक खाते से यु.पी.आई. के माध्यम से धोखाधड़ी हुआ है.

Ad

Bahal Cloth

पीड़ित प्रकाश के मुताबिक उनके यूपीआई से एक लाख छियानवे हजार तिरासी रूपये ट्रांसफर किए गए है. प्रकाश ने अपना बैंक स्टेटमेंट भेजकर कार्रवाई की मांग की है.

BNS

Navneeta

Ad

Ad