डेबिट कार्ड ब्लॉक कराए, नेट बैंकिंग भी बंद कराई, फिर भी खाते से उड़ गए 4.50 लाख रुपये




वाराणसी। मोबाइल फोन और दो डेबिट कार्ड खोने के बाद उन्हें तुरंत ब्लॉक कराने और नेट बैंकिंग सेवा बंद कराने के बावजूद एक युवक के खाते से 4.5 लाख रुपये की बड़ी रकम निकाल ली गई। इस धोखाधड़ी की शिकायत मिलने पर सिगरा थाना पुलिस ने अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लक्सा रोड निवासी जितेंद्र कुमार वाजपेयी ने सिगरा थाने में दी गई शिकायत में बताया कि 12 अप्रैल को वे कैंट रोडवेज से लखनऊ जाने के लिए निकले थे। रास्ते में उनका मोबाइल फोन गिर गया, जिसमें पीएनबी और एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड भी मोबाइल कवर में रखे हुए थे।

उन्होंने तुरंत सतर्कता बरतते हुए दोनों डेबिट कार्ड ब्लॉक करवा दिए और अपने बैंक खातों की नेट बैंकिंग सुविधा को भी निष्क्रिय करा दिया। इसके बावजूद 13 अप्रैल की सुबह जब उन्होंने लैपटॉप पर ईमेल चेक किया, तो हैरान रह गए। उन्हें पता चला कि उनके खाते से यूपीआई और एटीएम के माध्यम से कुल 4.5 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं।

इस मामले पर सिगरा थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि मामला दर्ज कर लिया गया है और साइबर सेल की मदद से पूरे प्रकरण की गहन जांच की जा रही है।

