Movie prime

CPCB वैज्ञानिक से बनास डेयरी में बहन को नौकरी दिलाने के नाम पर 5.9 लाख की ठगी, फेक ज्वाइनिंग लेटर और आईडी से हुआ खुलासा

Ad

 
Cyber
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी। सेन्ट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB), नई दिल्ली में कार्यरत वैज्ञानिक से 5.9 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित वैज्ञानिक राहुल कुमार वर्मा, निवासी खिल्लीपुर (सेवापुरी), ने शिकायत में बताया कि अखिलेश कुमार नामक व्यक्ति ने उनकी बहन को बनास अमूल डेयरी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी की।

Ad

नकली ज्वाइनिंग लेटर और आईडी से हुआ खुलासा

राहुल ने पुलिस को बताया कि आरोपी अखिलेश कुमार से उनकी मुलाकात बाबतपुर में हुई थी। बातचीत के दौरान अखिलेश ने बहन को बनास अमूल डेयरी में नौकरी दिलाने की पेशकश की और कहा कि कुछ खर्च करने पड़ेंगे। भरोसा दिलाने के बाद राहुल ने यूपीआई और बैंक के माध्यम से कुल 5.9 लाख रुपये दे दिए। बदले में आरोपी ने एक ज्वाइनिंग लेटर और आईडी कार्ड सौंपा।

BNS

Ad

तय तारीख पर जब राहुल अपनी बहन के साथ बनास अमूल डेयरी पहुंचे, तो प्लांट इंचार्ज आलोक मनी मिश्रा ने दस्तावेजों को फर्जी बताया और ठगी की बात कही।

आरोपी लगातार करता रहा गुमराह

पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने अखिलेश से संपर्क करने की कोशिश की, तो वह पहले टाल-मटोल करता रहा। कभी कहता कि घर पर नहीं हूं, तो कभी वीडियो कॉल पर जल्द आने की बात करता। आखिरकार उसने कहा कि सब कुछ असली है और वह खुद आकर ज्वाइनिंग करवा देगा। इसके बाद उसका मोबाइल नंबर बंद हो गया।

Ad

Navneeta

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

पहले फूलपुर थाने और फिर डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार को दिए गए प्रार्थना पत्र के बाद, पुलिस ने राहुल की तहरीर पर IPC की धाराओं 318(2), 336(3), और 338 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह के अनुसार, मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए जाएंगे।

PMC Hospital

Ad

Ad