
वाराणसी में पुलिस ने हाफ एनकाउंटर कर गोतस्कर लादेन का पकड़ा, पुलिस पर झोंक दिया था फायर
रामनगर थाना क्षेत्र में गो तस्कर से हुई मुठभेड़, आरोपी पर दर्ज है 9 मुकदमें




वाराणसी, भदैनी मिरर। रामनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस और कुख्यात गोतस्कर मोहम्मद लादेन के बीच मुठभेड़ हो गई। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जब रामनगर पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लादेन के पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ़्तार कर लिया गया। पुलिस टीम ने घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।


घटना की जानकारी मिलते ही काशी जोन के एडीसीपी सरवणन टी. और एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक मौके पर पहुंचे। उन्होंने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच करवाई और लादेन से पूछताछ की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ विश्व सुंदरी पुल के आसपास हुई।
एडीसीपी सरवणन टी. ने बताया कि जिले में गो तस्करों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। टॉप-10 तस्करों की सूची बनाकर सर्विलांस और मुखबिरों के ज़रिए निगरानी रखी जा रही है। 26 जून को पुलिस ने बिहार के एक तस्करी गिरोह को गिरफ्तार किया था, जिससे 27 गोवंश भी बरामद हुए थे।
हालांकि, गिरोह के अन्य सदस्य अभी भी सक्रिय हैं।


एडीसपी ने बताया कि लादेन के खिलाफ पहले से 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें 7 मामले गो तस्करी से संबंधित हैं। पुलिस रिकॉर्ड में यह नाम वांछित अपराधियों की सूची में शामिल था। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि लादेन गंगापार विश्व सुंदरी पुल के पास मूवमेंट कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन खुद को घिरा देख लादेन ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा। उसे दबोचकर गिरफ्तार कर लिया गया।


