Movie prime

जौनपुर में पशु तस्करों की पिकअप से सिपाही शहीद, एनकाउंटर में एक तस्कर ढेर, दो घायल

फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी तेज 
 

Ad

 
photo durgesh singh
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

जौनपुर/वाराणसी। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना में पशु तस्करों ने चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर पिकअप चढ़ा दी, जिससे एक कांस्टेबल शहीद हो गया। घटना के बाद पुलिस ने तस्करों का करीब 60 किलोमीटर तक पीछा किया और मुठभेड़ के दौरान एक तस्कर को एनकाउंटर में मार गिराया, जबकि दो अन्य बदमाशों को गोली लगने से घायल हालत में गिरफ्तार किया गया है।

Ad

कैसे हुआ हमला

17 मई की रात करीब 11:30 बजे, थाना चंदवक की पुलिस टीम खुज्जी मोड़ के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। उसी दौरान एक पिकअप वाहन, जिसमें गोवंश की तस्करी की जा रही थी, पुलिस बैरियर पर पहुंची। कांस्टेबल दुर्गेश ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तस्करों ने जानबूझकर उन्हें टक्कर मार दी और वाहन लेकर फरार हो गए।
घायल दुर्गेश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस नृशंस हमले से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।

Ad
Ad


60 किलोमीटर तक किया पीछा

घटना की सूचना मिलते ही जिले की एसओजी टीम सहित कई थानों की पुलिस ने तस्करों का पीछा शुरू किया। भागते हुए तस्कर वाराणसी के चोलापुर क्षेत्र में पहुंचे। वहां उन्होंने पिकअप वाहन छोड़कर दो मोटरसाइकिलों से चंदवक की ओर भागने की कोशिश की। पुलिस ने चंदवक की ओर दौड़ाया। पुलिस जब बदमाशों के करीब पहुंची तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलियों से नरेंद्र यादव (निवासी रमना, चौबेपुर), गोलू यादव (निवासी टड़िया, अलीनगर, चंदौली) के पैरों में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Ad

वहीं, तस्कर सलमान पुत्र मुसाफिर (निवासी मुथरापुर कोटवा, थाना जलालपुर, जौनपुर) को सीने में गोली लगने से गंभीर चोट आई। पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाए जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के दौरान राहुल यादव और राजू उर्फ आज़ाद यादव मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश के लिए वाराणसी और जौनपुर पुलिस की टीमें अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं।
सिपाही दुर्गेश की शहादत के बाद पुलिस महकमे में भारी आक्रोश है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, पशु क्रूरता अधिनियम और सरकारी कार्य में बाधा जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

life line hospital

Ad

Ad