वाराणसी: CISF कांस्टेबल के घर में 20 लाख की चोरी, सोनभद्र गई थी पत्नी; ताला तोड़कर नकदी–गहने गायब
चोलापुर के उदयपुर गांव में अज्ञात चोरों ने CISF कर्मी के बंद घर को निशाना बनाया। महिला के सोनभद्र में पति से मिलने जाने का फायदा उठाकर चोरी की वारदात अंजाम दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वाराणसी, भदैनी मिरर। चोलापुर थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में अज्ञात चोरों ने CISF कांस्टेबल के घर से नकदी, गहने और इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत करीब 20 लाख रुपये से अधिक का माल पार कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब घर की मालकिन **साधना पाठक अपने पति से मिलने सोनभद्र गई हुई थीं**। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



पति CISF में तैनात, पत्नी थी सोनभद्र में
भुक्तभोगी साधना पाठक, निवासी नीदौरा पोस्ट उदयपुर ने बताया कि उनके पति भारतीय सेना से रिटायर होने के बाद वर्तमान में CISF ओबरा (सोनभद्र) में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। कुछ दिन पहले उनकी पित्त की थैली का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद साधना उनसे मिलने ओबरा चली गई थीं।

पड़ोसियों ने दिया सूचना, टूटा मिला ताला
बुधवार को पड़ोसियों ने सूचना दी कि घर का मुख्य गेट खुला हुआ है। इसके बाद साधना ने गांव में ही रहने वाले अपने भाई को फोन किया। वह घर पहुंचे तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। इसकी सूचना तुरंत चोलापुर पुलिस को दी गई।

नकदी, गहने, इलेक्ट्रॉनिक सामान सब ले गए चोर
जांच में सामने आया कि चोरों ने घर के दरवाजे का ताला काटकर भीतर प्रवेश किया और लाखों रुपये का सामान उठा ले गए।
चोरी हुए सामान में शामिल है—
- ₹50,000 नगद
- दो सोने के हार सेट
- एक सोने का मंगलसूत्र
- सोने की दो चेन
- पाँच पुरुषों की सोने की अंगूठियां
- तीन महिलाओं की अंगूठियां
- दस चांदी की पायल
- चांदी का कमरबंद
- एक पैजनी
- सोने का कान सेट
- दो सोने के झुमके (तल्ला)
- एक स्मार्ट वॉच
- सोनाटा घड़ी
- दो पुरुष चांदी की चेन
- एक चांदी का ब्रेसलेट
- एक लैपटॉप
- सीसीटीवी का DVR
महिला ने बताया कि चोरी गए पूरे सामान की कीमत 20 लाख रुपये से अधिक है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आस-पास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ले रही है।


