Movie prime
Ad

वाराणसी में गिरफ्तार हुआ छत्तीसगढ़ के चर्चित संजीव त्रिपाठी हत्याकांड का वांछित आरोपी

 तीन साल से फरार चल रहा था आरोपी विनय द्विवेदी उर्फ बासू, वाराणसी के बड़ागांव क्षेत्र से STF ने किया गिरफ्तार
 

Ad

 
STF News
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

तमंचा और कारतूस के साथ एजाज उर्फ सोनू से मिलने आया था वाराणसी

BHU छात्र गौरव बग्गा की हत्या में भी रहा है आरोपी

वाराणसी,भदैनी मिरर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के चर्चित संजीव त्रिपाठी हत्याकांड में करीब तीन वर्षों से फरार चल रहे मुख्य आरोपी विनय कुमार द्विवेदी उर्फ बासू उर्फ गुरुजी को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी बड़ागांव थाना क्षेत्र के फत्तेपुर तिराहा से की गई, जहां वह अपने साथी एजाज उर्फ सोनू से मिलने आया था।

Ad

चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र स्थित चमरौहा गांव निवासी विनय द्विवेदी के पास से एक देशी तमंचा (.315 बोर) और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

छत्तीसगढ़ में सुपारी लेकर की थी हत्या

पुलिस पूछताछ में विनय ने स्वीकार किया कि उसने वर्ष 2022 में एजाज उर्फ सोनू, दानिश अंसारी, पप्पू दाढ़ी और प्रसून गुप्ता के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ के सकरी थाना क्षेत्र में संजीव त्रिपाठी की हत्या की थी।
यह हत्या रंजिशन और सुपारी के तहत की गई थी। मृतक के भाई कपिल त्रिपाठी ने ही हत्या की सुपारी दी थी।

Ad
Ad

BHU छात्र की हत्या में भी शामिल रहा है आरोपी

पूछताछ में विनय ने यह भी खुलासा किया कि उसने वर्ष 2019 में बीएचयू छात्र गौरव सिंह बग्गा की हत्या में भी भाग लिया था। यह हत्या भी आपसी रंजिश के तहत हुई थी। इस मामले में वह वाराणसी जेल में निरुद्ध रहा।

इसी दौरान उसकी मुलाकात एजाज उर्फ सोनू के भाई से हुई और जेल से छूटने के बाद वह फिर से संगठित अपराध की दुनिया में लौट गया। गिरफ्तारी में एसटीएफ वाराणसी फील्ड यूनिट की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक अंगद यादव, शाहजादा खां और विनय मौर्य शामिल रहे। टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह ने किया।
life line hospital new

Ad
 
Ad

Ad