Movie prime

Varanasi कैंट पर ट्रेन से 5 करोड़ का चरस बरामद, तस्कर की तलाश में जुटी जीआरपी 

Ad

 
news grp
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी,भदैनी मिरर। नवरात्रि और ईद को लेकर जीआरपी (GRP) और आरपीएफ ( RPF) की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है. जीआरपी ने तात्पी गंगा एक्सप्रेस (Tatpi Ganga Express) से 10 किलो चरस बरामद (Hashish recovered) किया है. ट्रेन की चेकिंग के दौरान पुलिस को सीट के नीचे संदिग्ध बैग से मिला है. पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर तस्कर की तलाश कर रही है. 

Ad

 

 

जीआरपी इन्स्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जीआरपी और आरपीएफ ट्रेनों की चेकिंग कर रही थी. रेलवे स्टेशन (railway station) के प्लेटफार्म नंबर 9 (platform number 9) पर खड़ी छपरा से सूरत जाने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में पुलिस टीम जाँच कर रही थी, इसी बीच स्लीपर बोगी संख्या S5 के सीट नंबर 20 के पास एक बैग पाया गया. पुलिस ने जब बैग के बारे में यात्रियों से पूछा तो सभी ने अनभिज्ञता जताई. जिसके बाद पुलिस टीम ने बैग खोला तो उसमे चरस बरामद हुई. 

Ad

BNS
तस्कर की पहचान में जुटी 

जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि इस सिंडिकेट को तोड़ने के लिए तस्कर की पहचान जरुरी है. इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. पुलिस ने कब्जे में लेकर बैग के चरस का वजन करवाया तो 10 किलो बरामद हुआ. बरामद चरस का अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित मूल्य लगभग 5 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. यह चरस एक बड़े मादक पदार्थ तस्करी के रैकेट से जुड़ी हो सकती है, और पुलिस ने अब इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.

Ad

Navneeta

Ad

Ad