Movie prime
Ad

वाराणसी: सुपरवाइजर की नौकरी का झांसा देकर पान विक्रेता से 4.5 लाख और जियो का एजेंट बनकर महिला से 1.18 लाख की ठगी, मामला दर्ज

Ad

 
वाराणसी: सुपरवाइजर की नौकरी का झांसा देकर पान विक्रेता से 4.5 लाख और जियो का एजेंट बनकर महिला से 1.18 लाख की ठगी, मामला दर्ज
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी। शहर में दिन प्रतिदिन साइबर फ्रॉड के केसेस बढ़ते जा रहे हैं, अभी हाल ही में अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो मामले सामने आए हैं। पहला मामला सिगरा थाना क्षेत्र से सामने आया है, यहां एक पान दुकानदार राजेश कुमार चौरसिया से सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने के नाम पर 4.5 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। निराला नगर निवासी राजेश ने अवलेशपुर के बालेश्वर शर्मा और चंदौली के डेढ़गांवा निवासी प्रवीण सिंह पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

Ad
वाराणसी: सुपरवाइजर की नौकरी का झांसा देकर पान विक्रेता से 4.5 लाख और जियो का एजेंट बनकर महिला से 1.18 लाख की ठगी, मामला दर्ज

राजेश ने पुलिस को बताया कि बालेश्वर और प्रवीण ने उनके बेटे आयुष चौरसिया को सदर तहसील में सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने का वादा किया था। इसके बदले उन्होंने 4.5 लाख रुपये की मांग की। राजेश ने करीब 25 किस्तों में यह रकम दोनों को दी। दो साल तक आश्वासन देने के बावजूद नौकरी नहीं मिली। जब राजेश ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने उन्हें एक चेक दिया, लेकिन वह खाता बंद निकला। राजेश का कहना है कि दोनों आरोपी अब धमकी दे रहे हैं और अन्य लोगों को भी इसी तरह ठग चुके हैं।

Ad
Ad
वाराणसी: सुपरवाइजर की नौकरी का झांसा देकर पान विक्रेता से 4.5 लाख और जियो का एजेंट बनकर महिला से 1.18 लाख की ठगी, मामला दर्ज

मोबाइल बटन दबवाकर 1.18 लाख की साइबर ठगी

वहीं दूसरा मामला वाराणसी के मढ़वा लालपुर क्षेत्र से सामने आया है, यहां गीता भारती साइबर ठगी का शिकार हो गईं। ठगों ने उनके मोबाइल फोन पर कॉल कर जियो कंपनी का प्रतिनिधि बनते हुए कहा कि नंबर चालू रखने के लिए "1" दबाएं। गीता ने निर्देशानुसार बटन दबाया, जिसके बाद उनके दो बैंक खातों से क्रमशः 81 हजार और 37 हजार रुपये निकाल लिए गए। लालपुर पांडेयपुर थाने में इस मामले में शिकायत दर्ज की गई है।

Ad
Ad

Ad