
Varanasi में कोरियर कंपनी में आया था नौकरी मांगने, फिर कुछ देर बाद मैनेजर पर चला दी गोली
एसीपी भेलूपुर सहित चितईपुर पुलिस तहकीकात में जुटी, टीमें गठित




सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपी की पहचान
बीएचयू ट्रामा सेंटर में घायल मैनेजर की हालत खतरे से बाहर
वाराणसी,भदैनी मिरर। कमिश्नरेट वाराणसी में मंगलवार देर रात एक कोरियर कंपनी के लड़के को गोली मारे जाने की खबर है। घायलावस्था में उसे BHU ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलते मौके पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार, इंस्पेक्टर चितईपुर प्रवीण सिंह के साथ ही लंका पुलिस मौके अस्पताल पहुंची। कोरियर कंपनी के लड़के को कोरियर का पैकेट लेने के बाद गोली मारी गई है। फिलहाल पुलिस मामले में तहकीकात कर रही है।


डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने बताया कि चितईपुर में डिलीवरी गोदाम है। जहां बिहार के रहने वाले विकास तिवारी मैनेजर है। घायल विकास के मुताबिक एक व्यक्ति देर रात उनके पास आया और पूछा कि जॉब कैसे मिलेगी। जिस पर मैनेजर द्वारा बुधवार सुबह सभी जानकारी साझा करने के लिए कहा। घायल के मुताबिक वह व्यक्ति वापस चला गया।


सीसीटीवी से हुई आरोपी की पहचान
देर रात जब मैनेजर गोदाम में बैठे थे तभी वह वापस आया और फिर दोनों के बीच विवाद होने लगा। जिस पर आरोपी ने गोली चला दी, जो डिलीवरी गोदाम के मैनेजर के चेहरे को छूती हुई निकली है। डीसीपी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे से आरोपी की पहचान हो गई है। टीम गठित कर दी गई है, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा। पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



