Movie prime

जेल दाखिल होने तक भाजपा नेता तो नहीं था बच्चों और पत्नी को गोली मारने का पछतावा, बोला-यदि नहीं मारता तो प्रेमी संग... 

Ad

 
BJP Leader
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

यूपी,भदैनी मिरर। सहारनपुर जनपद के गंगोह के सांगाखेड़ा निवासी भाजपा नेता योगेश रोहिला ने गोली मारकर अपने तीन बच्चों की हत्या कर दी. जबकि पत्नी नेहा चंडीगढ़ में वेंटिलेटर पर जीवन और मौत से संघर्ष कर रही है. घर से गिरफ्तार योगेश ने पुलिस पूछताछ में कई खुलासे किये है. योगेश को अपने बच्चों और पत्नी को गोली मारने का पछतावा नहीं है. उनके माथे पर कोई सिकन भी नहीं रही. सूत्रों की माने तो घर से गिरफ्तारी के समय जब पुलिस आरोपी की एक जोड़ी कपडे ले रही थी तो उसने शर्ट-पैंट की जगह कुर्ता-पैजामा लेने को कहा, बोला मुझे यह पसंद है. 

Ad


पुलिस पूछताछ में योगेश ने बताया कि वह अपनी पत्नी को एक महीने से समझा रहा था. वह नहीं मान रही थी. उसे डर था कि यदि वह नहीं मारता तो वह प्रेमी संग मिलकर उसे मार देती. योगेश पुलिस कस्टडी में भी हनक दिखाने की कोशिश की. पुलिस ने सारी औपचारिकताएं पूरी कर उसे रविवार को जेल में दाखिल कर दिया. जेल दाखिला के समय भी वह कुर्ता-पैजामा पहने हुए था. 

Ad

BNS

सूत्र बताते है कि आरोपी भाजपा नेता ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ दिन पहले अपनी पत्नी को किसी के साथ देखा था. उसने कई बार समझाया लेकिन वह नहीं मानी. उसे डर था कि यदि वह नहीं मारता तो प्रेमी संग मिलकर वह उसे मार देती. इसलिए उसने अपने लइसेंसी पिस्टल से कनपटी में सटाकर गोली मार दी. आरोपी मानसिक रोगी भी है. उसका इलाज भी चला है. वर्ष 2018 में उसके परिवार के पांच सदस्यों की मौत हुई थी और आरोप योगेश पर लगे थे. 

Ad


वहीं, योगेश के तीनों बच्चों शिवांश (4), देवांश (7) और श्रद्धा (8)  की पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर, फार्मासिस्ट और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के दिल दहल गया. डॉक्टरों ने कहा कि एक साथ ऐसे मासूमों का उन्होंने पोस्टमार्टम नहीं किया था. तीनों को कनपटी से सटाकर एक-एक कर गोली मारी गई है. फिलहाल वेंटिलेटर पर जीवन-मौत से जूझ रही बच्चों की माँ नेहा (32) के स्वस्थ्य होने की लोग कामना कर रहे है. 

Navneeta

Ad

Ad