Movie prime
Ad

बिहार का शातिर बदमाश UP में मुठभेड़ में ढेर, घोषित था 50 हजार का इनाम 

हापुड़ में नोएडा एसटीएफ, बिहार और हापुड़ पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मिली सफलता

Ad

 
Dablu Yadav Bihar
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad
यूपी, भदैनी मिरर डेस्क। बिहार के बेगूसराय का रहने वाला शातिर और इनामिया बदमाश डब्लू यादव के साथ नोएडा एसटीएफ, बिहार और हापुड़ पुलिस से सिंभावली थाना क्षेत्र मुठभेड़ हो गईं। पहले यूपी और बिहार पुलिस की टीमों ने सरेंडर करने को कहा लेकिन वह फायरिंग शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से डब्लू यादव घायल हो गया, उसको उपचार के लिए पास से अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को बाइक, पिस्टल, तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
Dablu Yadav Bihar
बिहार में दर्ज थे 24 मुकदमें
डब्लू यादव की तलाश काफी समय से बिहार पुलिस को भी थी, उसकेखिलाफ बिहार में हत्या, डकैती समेत कुल 24 केस दर्ज थे। करीब दो माह पहले बेगूसराय में हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश शाह के अपहरण और हत्या के मामले में भी डब्लू वांछित था। बिहार पुलिस को डब्लू की सरगर्मी से तलाश थी। 
Ad
Ad
प्रखंड अध्यक्ष राकेश शाह के अपहरण की सूचना पर बिहार के हाइवे-31 को जाम लगा दिया गया था। राकेश की मां शकुंतला देवी ने अपने बेटे के अपहरण के लिए बेगूसराय के थाना ज्ञानडोल कमाल के रहने वाले डब्लू यादव को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने डब्लू यादव को पब्लिक हवाले करने या फांसी देने की मांग की थी।
Ad
Ad
Bihar
गुरुग्राम से हुई थी एक की गिरफ्तारी
नेता राकेश शाह के अपहरण की घटना के बाद बिहार पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे थे। जनता के आक्रोश को देखते हुए घटना के अनावरण के लिए तेजतर्रार अफसरों को लगाया गया। राकेश शाह के अपहरण के बाद हत्या के मामले में मानेसर क्राइम ब्रांच की टीम ने पिछले दिनों गुरुग्राम के सेक्टर 37 डी के इलाके से अपराधी गौरव को गिरफ्तार किया था। गौरव पर 25 हजार रुपए का इनाम था।
Ad
 
हापुड़ के व्यापारी थे निशाने पर
पुलिस सूत्रों के अनुसार डब्लू इन दिनों हापुड़ में अपना नेटवर्क तैयार कर रहा था। उसके निशाने पर हापुड़ के कई व्यापारी थे। डब्लू हापुड़ में किसी आपराधिक घटनाएं करता इसके पहले नोएडा एसटीएफ, बिहार और हापुड़ की सिंभावली पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में वह मारा गया।
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB