
वाराणसी में बिहार की युवती को फ्लैट में बनाया बंधक, डायल-112 की मदद से पुलिस ने कराया मुक्त
नौकरी के झांसे में बुलाकर की पिटाई और गालीगलौज का आरोप, दुर्गाकुंड कबीरनगर कॉलोनी में महिला समेत तीन पर मुकदमा

Aug 11, 2025, 09:45 IST

WhatsApp Group
Join Now
वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड कबीरनगर कॉलोनी स्थित एक फ्लैट में बिहार की युवती को बंधक बनाकर पिटाई और गालीगलौज करने का मामला सामने आया है। शनिवार रात डायल-112 पर मिली सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को मुक्त कराया।


नालंदा (बिहार) के सरायमोहाना की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि लखनऊ में उसकी मुलाकात अन्नू नामक महिला और भानु प्रजापति नामक युवक से हुई थी। दोनों ने उसे वाराणसी में बेहतर रोजगार दिलाने का झांसा दिया। 8 अगस्त को वह वाराणसी पहुंची, जहां उसे दुर्गाकुंड कबीरनगर कॉलोनी स्थित एक फ्लैट में ले जाया गया। फ्लैट में पहले से विवेक सिंह, भानु प्रजापति और एक अन्य युवक मौजूद थे।



अगले दिन सभी फ्लैट से चले गए और उसकी देखरेख के लिए विवेक सिंह को वहीं छोड़ दिया। पीड़िता को उनकी नीयत पर शक हुआ और उसने घर जाने की बात कही, लेकिन विवेक ने मना कर दिया। घबराई युवती ने मौका पाकर डायल-112 पर कॉल किया, जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर उसे बाहर निकाला।


भेलूपुर थाने के इंस्पेक्टर सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर अन्नू, भानु प्रजापति और विवेक सिंह के खिलाफ बंधक बनाने, पिटाई और गालीगलौज के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।


