भदैनी सामूहिक हत्याकांड: शाम 6 बजे तक पुलिस कस्टडी रिमांड पर रहेगा भतीजा विक्की




गिरफ़्तारी के लिए घोषित था 1 लाख का इनाम
विक्की की गिरफ्तारी में सर्विलांस प्रभारी और एसओजी प्रभारी का था अहम योगदान
वाराणसी, भदैनी मिरर। भदैनी सामूहिक हत्याकांड का आरोपी आज बुधवार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक पुलिस कस्टडी रिमांड (PCR) पर रहेगा. भेलूपुर पुलिस की ओर से रिमांड की दी गई अर्जी को सीजेएम मनीष कुमार (द्वितीय) की अदालत ने मंजूर कर लिया. भेलूपुर इंस्पेक्टर को निर्देश दिया था वह बुधवार सुबह 8 बजे जिला कारागार से पुलिस अभिरक्षा में लेंगे. पुलिस आज शाम 6 बजे विक्की को वापस जिला कारागार में दाखिल करेगी. इस दौरान विक्की का मेडिकल मुआयना भी होगा.

भेलूपुर के भदैनी निवासी राजेंद्र गुप्ता, उसकी पत्नी नीतू, दो बेटे सुवेंद्र व नमनेंद्र और बेटी गौरांगी की गोली मारकर 5 नवंबर 2024 को हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने छह फरवरी 2025 को भतीजा विशाल उर्फ विक्की और उसके छोटे भाई प्रशांत उर्फ जुगनू को गिरफ्तार किया था. पुलिस पूछताछ में विशाल ने अपना जुर्म कबूल किया था. वहीं, प्रशांत ने केवल विशाल को आर्थिक मदद की थी.

पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान घटना में प्रयुक्त .32 बोर की देसी पिस्टल विक्की से बरामद नहीं करा सकी थी. वारदात में इस्तेमाल असलहे को बरामद कराने के लिए अदालत की अनुमति से पुलिस ने विक्की को कस्टडी रिमांड पर लिया है.

