Movie prime

बाराबंकी पुलिस ने बरामद की 1 करोड़ की मार्फीन, दो तस्कर गिरफ्तार बाराबंकी पुलिस ने बरामद की 1 करोड़ की मार्फीन, दो तस्कर गिरफ्तार 

बोले अफसर- तोड़ेंगे मादक पदार्थ के तस्करों का सिंडिकेट 

Ad

 
News Barabanki
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

यूपी,भदैनी मिरर। बाराबंकी पुलिस (Barabanki Police) ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. थाना रामनगर पुलिस ने 2 मादक पदार्थ तस्करों (drug smuggler) को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 करोड़ की मार्फीन (morphine) बरामद की है. घटना का खुलासा एडिशनल एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने की है. उन्होंने बताया कि तस्करी में इस्तेमाल होने वाली बाइक भी बरामद की गई है. गिरफ्तार तस्करों से उनके सिंडिकेट के बारे में पता किया जा रहा है. 

Ad

एडिशनल एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी बाराबंकी के ही रहने वाले है. जिसमें साहिल निवासी रजनापुर (रामनगर) और  तौसिफ निवासी (सूरतगंज डाक खाना वाली गली) मोहम्मदपुर खाला है. इनकी गिरफ्तारी बिकनापुर मोड़, अमौली कलां के पास से हुई है. उनके पास से 1 किलो 05 ग्राम मार्फीन (अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड़ रुपये)बरामद की गई है. 

Ad

पूछताछ के आधार पर होगी कार्रवाई 

विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्हें किसी ने यह मारफीन दी थी, जिसकी सप्लाई करनी थी. टीम इस सिंडिकेट का पता लगाने में जुटी है कि आखिर कौन मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल है. बरामद मारफीन को भी परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है.

Ad

BNS

Navneeta

Ad

Ad