बलिया: पति-पत्नी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, घर के बाहर पड़ा मिला दंपती का शव, जांच में जुटी पुलिस




बलिया। खेजुरी जिले के मासुमपुर गांव से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, बीती रात अज्ञात बदमाशों ने पति-पत्नी की हत्या की निर्मम हत्या कर दी। सुबह उनका शव घर के बाहर सड़क पर पड़ा मिला, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी ओमवीर सिंह और एएसपी उत्तरी अनिल कुमार झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

गांव में पसरा सन्नाटा
पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पड़ोसियों से पूछताछ की, लेकिन कोई भी घटना के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका। फॉरेंसिक टीम ने मौके से अहम सुराग जुटाए हैं।
बेटा है एयरफोर्स में
मासुमपुर निवासी श्यामलाल चौरसिया (60) और उनकी पत्नी बासमती देवी (55) अपने घर में अकेले रहते थे। उनका बेटा भारतीय वायुसेना में आगरा में तैनात है, जबकि बेटी की शादी हो चुकी है।

देर रात अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी। सुबह किसी ग्रामीण ने शव देखकर डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने जांच के लिए गठित की विशेष टीम
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि दंपति के शरीर पर धारदार हथियार के कई घाव मिले हैं। डबल मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है, जिसमें एएसपी अनिल कुमार झ, क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार, स्वाट टीम, सर्विलांस टीम को शामिल किया गया है। पुलिस जल्द ही इस जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश करने की बात कह रही है।


