आजमगढ़ पुलिस ने 95 करोड़ की आनलाइन गेम से ठगी करने वाले 7 को किया वाराणसी से अरेस्ट, 1 करोड़ रुपए करवाया फ्रिज




पुलिस ने 51 फोन और 79 सिमकार्ड किया बरामद
पुलिस को 42 एटीएम और 13 बैंक पासबुक भी मिला
इनके ग्रुप में जुड़े थे विदेश से लोग लोग
वाराणसी,भदैनी मिरर। आजमगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 95 करोड़ की आनलाइन गेम क्रिकेट बज़ के नाम से साइबर ठगी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय संगठित गैंग का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर 208 बैंक खातों में करीब 95 करोड़ रूपये साइबर ठगी के 1 करोड़ रूपये फ्रीज किया है. पुलिस ने इनके पास से 15 लाख रूपये का सामान बरामद किया है, जिसमें कुल 20 हजार रूपये नगद, 51 मोबाइल फोन, 4 लैपटाप, 42 एटीएम कार्ड, 13 बैंक पासबुक, 79 सिम कार्ड, 4 चेक बुक बरामद किया है.

वाराणसी से हुई गिरफ्तारी
एसएसपी आजमगढ़ हेमराज मीना के नेतृत्व में आजमगढ़ पुलिस ने 2024 के नवम्बर माह में ऑनलाईन जुआ सरकार द्वारा प्रतिबन्धित एप्पस रेड्डी अन्ना, लोटस. महादेव से 190 करोड़ की ठगी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय गैंग का पर्दाफाश किया गया था. जिसमें 11 लोगों को रैदोपुर (कोतवाली) आजमगढ़ से गिरफ्तार किया था. फर्ज एफआईआर के विवेचना के क्रम में थाना साइबर क्राइम जनपद आजमगढ़ पुलिस ने अवैध अन्तराष्ट्रीय ऑनलाईन गेम (क्रिकेट बज) के नाम से लोगों को फंसाकर वेबसाइट पर लागिन कराकर, वेबसाइट पर गेम टास्क पूरा करने का झांसा देकर पैसों को दुगुना-तीन गुना जीतने का प्रलोभन देते थे. यह ठग साइबर ठगी करके उनका सारा पैसा फर्जी खातों व फर्जी मोबाइलों के जरिए ट्रांसफर कर लेते थे. सभी 7 ठगों को बड़ालालपुर (पाण्डेयपुर) से गिरफ्तार किया गया है. इस संगठित गैंग में भारत एवं अन्य देश जिसमें श्रीलंका, यूएई के मेम्बर विभिन्न वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े थे एवं ठगी के पैसों का आदान-प्रदान करते थे. गिरफ्तार किये गए 7 आरोपियों में उत्तर प्रदेश से 6 तथा पश्चिम बंगाल से 1 हैं. देश के विभिन्न राज्यों में इनके विरुद्ध कुल 45 साइबर ठगी (एनसीआरपी कम्प्लेन) की शिकायतें दर्ज है.

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि आजमगढ़ में उनकी यूनिट चलती थी, जिसमें नवम्बर 2024 मे आजमगढ़ से 11 लोग पकड़े गये थे. जिसके बाद वह छिप-छिपाकर वाराणसी में यह कार्य करते रहे. ठगों ने आनलाइन गेम्स (क्रिकेट बज) के नाम से व्हाट्सअप, टेलीग्राम पर चैनल बनाया गया था जिसका सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन्स्टाग्राम, फेसबुक (मेटा) पर विज्ञापन के माध्यम से लोगों को फंसाते थे एवं उनको वेबसाइट पर लागिन कराकर वेबसाइट पर गेम / टास्क पूरा करने पर पैसों को दुगुना - तीन गुना जीतने का प्रलोभन देकर लोगों के साथ साइबर ठगी करके उनका सारा पैसा फर्जी खातों व फर्जी मोबाइलों के जरिए ट्रांसफर कर लेते थे. अभियुक्तों द्वारा विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आम नागरिकों से वार्ता की जाती थी एवं बेटिंग/गेम खेलने के लिए प्रेरित किया जाता था, जिसकी एक लागिन आईडी बनायी जाती थी, जिसके लिए एक निर्धारित फीस होती है. आरोपियों ने व्हासएप ग्रुप के माध्यम से देश-विदेश के सदस्यों से आपस मे वार्ता की जाती थी एवं क्रेडिट / डेबिट खातों की डिटेल व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दी जाती थी.

इनकी हुई आज गिरफ्तारी
गिरफ्तार आरोपियों में भाईपुर कला (भुईली खास) जमालपुर मिर्जापुर निवासी शुभम जायसवाल, गोबरा(केराकत) चन्दवक जौनपुर निवासी धनजीत यादव, कपिसा (दानगंज) चोलापुर वाराणसी निवासी अजय यादव, सेवढी (सकलडीहा) बलुआ चन्दौली निवासी अभय राय, हरिशपुर(अन्डाल) पश्चिम वर्धमान आसनसोल, पश्चिम बंगाल निवासी अविनाश राय, मुरेरी (चोलापुर) वाराणसी निवासी शुभम यादव, धर्मापुर (धर्मापुर) गौरा बादशाहपुर जौनपुर निवासी पीयूष यादव शामिल है.
वर्ष 2024 में हुई थी इनकी गिरफ्तारी
1. राम सिंह पुत्र स्व० तेज प्रताप सिंह सा० सिसवा बाजार (दक्षिण टोला), थाना कोठी भार, जिला महाराजगंज।
2. संदीप यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव सा0 जयरामपुर पोस्ट नारायणपुर, थाना अदलाहट, जिला मिर्जापुर।
3. विशालदीप पुत्र आर्थोदीप सा० लान्थी, पोस्ट केगाँव, थाना के गाँव जिला- कलान्डी उड़ीसा ।
4. अजय कुमार पाल पुत्र जगदीश पाल सा० लोहिजरा पोस्ट लोहिजरा थाना- सिघवलिया, जिला गोपालगंज बिहार
5. आकाश यादव पुत्र हंसराज यादव सा0 कोडरे थाना चंदवक जौनपुर, अस्थायी पता - 159/244 बघवा नाला हुकुलगंज पांडेयपुर, थाना पांडेयपुर, (लालगंज) वाराणसी
6. पंकज कुमार पुषांय पुत्र सुख राम पुषांय निवासी धवई बभनी पो० सुकरी, थाना बर्गी जिला जबलपुर मध्य प्रदेश
7. प्रदीप क्षत्रिय पुत्र सीताराम क्षत्रिय, निवासी भाली बहार, पो) पतरापाली, थाना बांगो गुंडा, जिला बलांगीर, उड़ीसा
8. विकास यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी जयरामपुर पो० नरायणपुर, थाना अदलाहट, मिर्जापुर
9. आनन्दी कुमार यादव पुत्र अजीत यादव निवासी बरागुनिया, पो० कटोरिया थाना कटोरिया जिला - बॉका बिहार
10. मिर्जा उमर बेग उर्फ उमर मिर्जा पुत्र मिर्जा राशिद बेग नि० ग्राम अब्डीहा इब्राहिमपुर बीनापारा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
11. अमित गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता नि० सिसवा बाज़ार थाना कोठीभार जिला महराजगंज उ0प्र0