वाराणसी में मिला आजमगढ़ के हलवाई का शव, जाँच में जुटी पुलिस




वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी में पिछले कई वर्षों से काम कर रहे आजमगढ़ निवासी एक हलवाई का शव मिला है. कालीमहल के समीप शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पुलिस तफ्तीश में जुटी तो मालिक दीपक गुप्ता को सूचना दी.
मौके पर पहुंचे स्थानीय हलवाई दीपक गुप्ता ने बताया कि उनकी रात से ही तलाश कर रहे है. पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही पंचनामा की कार्रवाई की है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है.

रिक्शा पर बैठाया था
स्थानीय हलवाई दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक आजमगढ़ निवासी राम अवतार यादव उनके यहाँ 15 सालों से काम कर रहे थे. बीती रात राम अवतार बांसफाटक पर आयोजित एक कार्यक्रम में मिठाई बनाने का काम कर रहे थे. रात करीब 12 बजे काम खत्म करके दीपक और दो अन्य कारीगर बाइक से घर को निकल गए. जबकि सामान के साथ राम अवतार को रिक्शे पर बैठा दिया गया.

काफी देर तक जब मंशा राम घर नहीं लौटे तो दीपक ने तलाश शुरु की. रात में संभावित रास्तों पर कई चक्कर लगाए लेकिन कोई पता नहीं चला. दीपक ने बताया कि पहले तो उनका फोन नॉट रिच एबल आया लेकिन बाद में स्वीच ऑफ हो गया.
जांचोपरांत होगी कार्रवाई
सूचना पर पहुंचे पान दरीबा चौकी प्रभारी गौरव सिंह ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरु कर दिया है. उन्होंने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों के तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और घटना के पीछे की वजहों का पता लगाने का प्रयास कर रही है स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और वे जल्द से जल्द घटना की सच्चाई सामने लाने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


