Movie prime

वाराणसी में कैफे की आड़ में अय्याशी! पुलिस की छापेमारी से हड़कंप 

युवक-युवतियों को पुलिस ने लिया हिरासत में, पूछताछ जारी

Ad

 
12
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कादयान की छापेमारी से खुला राज 

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी की संस्कृति को धूमिल करने वालों के खिलाफ कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस की छापेमारी चल रही है। डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार की सूचना पर एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कादयान और एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह ने जब छापेमारी की तो पूरे खेल का पर्दाफाश हो गया। कैफे के आड में अय्याशी का अड्डा चल रहा था। मौके से पुलिस ने कई पुरुष और महिला को अरेस्ट किया है।

Ad


तहसील के पास चल रहा था यह खेल


जिला मुख्यालय से चंद कदम की दूरी और यूपी कालेज के पास भोजूबीर इलाके के समीप एक इमारत में फार्महाउस कैफे के नाम से अय्याशी चल रही थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कैफे के अंदर नशे का सेवन कर रहे कई युवक युवती पकड़े गये है। कैफे संचालन से जुड़े लोगों को भी पुलिस नें पकड़ा है। भारी मात्रा में नशीला पदार्थ भी बरामद होने की सूचना है। संचालकों ने कैफे के अंदर केबिन बनाकर बाकायदा बेड भी लगाया था। कुल मिलाकर पूरा अय्याशी का अड्डा चल रहा था। मौके से 6 लड़कियां और 4 लड़के पकड़े गए है। छापेमारी के दौरान 2 लड़के छत के रास्ते भागने में सफ़ल रहे है। कैफे के 2 कर्मचारियों को पुलिस ने  हिरासत में लिया है। 

Ad
Ad

11

life line hospital

सीसीटीवी से कर रहे थे निगरानी

सूचना के मुताबिक कैफे संचालक सेंटर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। ताकि पुलिस की गतिविधि हो तो वह पहले से सतर्क हो जाए। रविवार को डीसीपी वरुणा के सटीक सूचना पर टीम पहुंची तो संचालकों को मौका ही नहीं मिला और सभी पुलिस के गिरफ्त में आ गए।

Ad

छापेमारी के बाद पुलिस संचालक को बुलाई है। वहीं, हिरासत में लिए गए महिला और पुरुषों से पूछताछ जारी है। कर्मचारियों से जानकारी इकट्ठा की जा रही है। पुलिस साक्ष्य संकलन की कार्रवाई में जुटी है।

Ad

Ad