Movie prime

महिला से रेप कर हत्या करने वाला लुटेरा ऑटो चालक मुठभेड़ में ढेर, घोषित था 1 लाख का इनाम

बनारस से इंटरव्यू देकर लखनऊ पहुंची थी महिला

Ad

 
Uttar Pradesh news
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

आलमबाग बस अड्डे पर ऑटो में बैठकर ले गया थे आरोपी

महिला ने अपने भाई को भेजा था लाइव लोकेशन

सीएम योगी ने घटना का लिया था संज्ञान

यूपी, भदैनी मिरर। बनारस से इंटरव्यू देकर लौटी अयोध्या की महिला संग रेप कर हत्या करने वाले 1 लाख रुपए के आरोपी को लखनऊ पुलिस ने मलिहाबाद में ढेर कर दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक रेस्टोरेंट के पास घेरेबंदी की, जिसके बाद आरोपी ऑटो चालक घेरा तोड़कर भागने के फिराक में पुलिस पर फायरिंग कर दी थी.
बनारस से इंटरव्यू देकर लौटी अयोध्या की महिला ने आलमबाग बस अड्डे पर उतरी. वहां से उसने अपनी पति को फोन कर भाई के घर जाने को कहा. महिला ने भाई को अपना लोकेशन भी सेंड कर दिया. कुछ देर बाद ही जब ऑटो चालक दूसरी रुट पर जाने लगा तो उसने बहन को फोन कर ऑटो चालक से बात की. थोड़ी देर बाद ही फोन स्विच ऑफ आने लगा. जिसके बाद महिला के भाई ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना पर भी पुलिस एक्टिव नहीं हुई. अगले दिन मलिहाबाद के वाजिदनगर में आम के बगीचे में महिला का शव मिला. जांच में पता चला कि महिला की रेप कर गला दबाकर हत्या की गई है.
Ad
Royal Hospital
राजधानी लखनऊ में हुई इस जघन्य हत्याकांड से पूरा प्रदेश के कानून- व्यवस्था पर उंगली उठने लगी. घटना को सीएम योगी ने गंभीरता से लिया और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद 7 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई हुई. ऑटो चालक का सीसीटीवी फुटेज निकालकर पुलिस जांच में जुटी. जिसके बाद पता चला कि ऑटो पर गलत नंबर प्लेट लगाकर ऑटो चालक क्राइम में ही इन्वॉल्व था. पुलिस ने आरोपी पर 1 लाख का इनाम घोषित किया. दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपी चालक के घर तक पहुंची लेकिन वह नहीं मिला.
Ad
BNS
K V public
पुलिस शुक्रवार को भी ऑटो चालक की तलाश में जुटी रही. सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से लखनऊ पुलिस को पता चला कि वह मलिहाबाद में ही छिपा है. गठित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेरेबंदी कर ली. रात करीब साढ़े 9 बजे आरोपी घेरा तोड़कर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश करने लगा. जहां पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली मारकर ढेर कर दिया.
Ad
P K mukharjee
Navneeta
Ad

Ad