Movie prime
Ad

हत्या की आशंका जताकर परिजनों ने की FIR की मांग, जेल में बंद आशुतोष सिंह की संदिग्ध मौत का मामला 


परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया हत्या और साजिश का आरोप, पुलिस आयुक्त से की न्याय की मांग 

Ad

 
ashutosh singh
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर| वाराणसी जिला कारागार में बंद 26 वर्षीय आशुतोष सिंह उर्फ सोहित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मामला गरमाता जा रहा है। मृतक की मां रीता सिंह ने पुलिस आयुक्त के कार्यालय में एप्लिकेशन देकर मौत को हत्या करार दिया है और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। आशुतोष सिंह के परिजन बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अफसरों से मुलाकात की। 

Ad
Ad

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आशुतोष पिछले तीन वर्षों से जिला कारागार, वाराणसी में निरुद्ध था। 14 जुलाई 2025 को सुबह 11:02 बजे, आशुतोष के पिता को जेल से फोन आया कि उनके बेटे की तबीयत खराब है और उसे कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय ले जाया जा रहा है। लेकिन जब परिजन अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें बेटे की मृत्यु की सूचना दी गई।

Ad
Ad

परिजनों के अनुसार, मृत्यु सुबह 10:25 बजे ही हो चुकी थी, लेकिन उन्हें इसकी सूचना लगभग 40 मिनट बाद दी गई। आरोप है कि शव को जल्दबाजी में सफेद कपड़े से सील कर दिया गया, जिससे परिजनों को और शक हुआ। पिता राघवेंद्र का कहना था कि मृतक पढ़ा-लिखा था, परंतु कागजात पर अंगूठा निशान लिया गया — जिससे फर्जीवाड़े की आशंका बढ़ गई।

Ad

रीता सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को जेल में पूर्व नियोजित साजिश के तहत मारा गया। उन्होंने आशंका जताई है कि इस हत्या में जेल अधीक्षक, कर्मचारी और विनोद गुप्ता (पुत्र गुलाब गुप्ता, निवासी अनौला) की मिलीभगत हो सकती है। रीता सिंह ने दावा किया कि आशुतोष को पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी थी।

रीता सिंह ने मांग की है कि जेल और अस्पताल की CCTV फुटेज की जांच की जाए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जाए।

life line hospital new
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB