Movie prime

डोली की जगह उठी अर्थी: बारात आने से पहले दुल्हन की संदिग्ध हालत में मौत, शादी वाला घर बना मातम

बारात आने ही वाली थी, उसी वक्त बिगड़ी दुल्हन की तबीयत
 

Ad

 
news photo
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

शादी का घर बना मातम का केन्द्र, चीख-पुकार से गूंजा गांव

उत्तर प्रदेश।  शनिवार की शाम खुशियों से गुलजार होने वाला एक घर मातम में डूब गया। शादी की तैयारियों के बीच जिस घर में बारात के स्वागत की धूम मचनी थी, वहीं अचानक करुण क्रंदन और शोक की लहर दौड़ गई। मामला गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के किसवापुर गांव का है, जहां शादी से कुछ घंटे पहले ही दुल्हन रिंकी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।

Ad

खुशी का माहौल पलभर में मातम में बदला

रिंकी की शादी उमर्दा थाना क्षेत्र के सुखी गांव निवासी राहुल से तय थी। शनिवार को राहुल बारात लेकर किसवापुर पहुंचने ही वाले थे। घर में सजावट, लाइटिंग, और स्वागत की तैयारियां जोरों पर थीं। लेकिन शाम को अचानक रिंकी की तबीयत बिगड़ गई। परिवार के लोग उसे गांव के ही एक स्थानीय डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। वहां इलाज के दौरान रिंकी की मौत हो गई।

Ad
Ad

परिजनों का आरोप: गलत दवा से गई जान

परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगाया, जिससे रिंकी की जान चली गई। परिजन सदमे में हैं और परिवार का हर सदस्य बेसुध है। मंगल गीतों की जगह अब घर में चीख-पुकार और रुदन गूंज रहा है। शादी की खुशियां पलभर में मातम में तब्दील हो गईं।

Ad

इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। परिजनों ने डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। हालांकि अब तक इस मामले में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

life line hospital

Ad

Ad