Movie prime
Ad

‘मौत के हेयर ट्रांसप्लांट’ मामले में डॉ. अनुष्का तिवारी का सरेंडर, कोर्ट ने भेजा जेल

दो इंजीनियरों की मौत के बाद फरार चल रहीं डॉक्टर अनुष्का तिवारी ने वकीलों के साथ कोर्ट में किया सरेंडर, अदालत ने अग्रिम जमानत देने से इनकार किया

Ad

 
Doctor news
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

कानपुर। कानपुर में दो इंजीनियरों की मौत के बाद फरार चल रही डॉक्टर अनुष्का तिवारी ने आखिरकार सोमवार को कानपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वकीलों के भारी समर्थन के साथ वह सीजेएम सूरज मिश्रा की अदालत में पेश हुईं, जहां उन्होंने अग्रिम जमानत की याचिका भी दाखिल की। मगर मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Ad

डॉ. अनुष्का तिवारी पर हेयर ट्रांसप्लांट के 24 घंटे के भीतर दो इंजीनियरों की मौत का आरोप है। एफआईआर दर्ज होने के बाद वह फरार हो गई थीं। पुलिस की चार टीमें पानीपत से दिल्ली तक उनकी तलाश में लगी थीं। माना जा रहा है कि दबाव के कारण उन्होंने सरेंडर करने का फैसला लिया।

Ad
Ad

 

 पहला मामला – विनीत दुबे की मौत

 

पनकी क्षेत्र के ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी इंजीनियर विनीत दुबे ने 13 मार्च को डॉक्टर अनुष्का तिवारी की क्लिनिक में हेयर ट्रांसप्लांट कराया था। उसी दिन उनकी हालत बिगड़ गई और 15 मार्च को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद डॉक्टर क्लिनिक और फोन बंद कर फरार हो गईं।

Ad

 दूसरा मामला – मयंक कटियार की मौत

फर्रुखाबाद निवासी 32 वर्षीय मयंक कटियार ने 18 नवंबर को इंपायर क्लिनिक में हेयर ट्रांसप्लांट कराया था। उसी रात उन्हें भयंकर दर्द हुआ और इलाज के बावजूद कुछ ही घंटों में उनकी भी मौत हो गई। उनकी मां छह महीने से इंसाफ की गुहार लगा रही थीं, लेकिन पोस्टमॉर्टम न होने के कारण एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी थी।

अदालत की सख्ती

सीजेएम कोर्ट ने कहा कि दो-दो लोगों की मौत के मामले में बिना जांच पूरी हुए अग्रिम जमानत नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने आरोपी डॉक्टर को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।life line hospital

Ad

Ad