एएनटीएफ ने वाराणसी में पकड़ा 2.5 करोड़ का कोकीन, तस्कर भी गिरफ्तार




वाराणसी, भदैनी मिरर। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की वाराणसी और गाजीपुर यूनिट की संयुक्त टीम ने कैंट पुलिस के सहयोग से एक मादक पदार्थ के तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से टीम ने कोकीन बरामद किया है. टीम ने तस्कर के खिलाफ थाना कैंट में केस दर्ज करवाया है.

505 ग्राम कोकीन बरामद
एएनटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर की सूचना थी कि सैन्ट मेरी स्कूल के पास (कैण्ट) किसी को कोकीन बेचने के एक तस्कर मोटर साइकल से आने वाला है. सूचना पर टीम का गठन कर कैंट पुलिस से सहयोग लेकर खजूरी गोला (पाण्डेयपुर) वाराणसी निवासी तस्कर कृष्ण मोहन सिंह को पकड़ा गया. उसके पास से 505 ग्राम कोकीन बरामद हुआ है. जिसकी अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 2 करोड़ 50 लाख रुपये है.

कोलकाता से लाता था कोकीन
गिरफ्तार तस्कर कृष्ण मोहन सिंह ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह कोलकत्ता, पश्चिम बंगाल से नशीला पाउडर (कोकीन) कम कीमत पर लाकर गाजीपुर में अधिक मूल्य पर बेच देता है. इस काम को वह कई वर्षों से कर रहा है, वह वाराणसी जनपद में कोकीन किसी अज्ञात व्यक्ति को बेचने के लिये आया था, लेकिन पकड़ गया.



