
Varanasi में साइबर ठगी के लिए संचालित एक और अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 30 आरोपी पुलिस हिरासत में
एडीसीपी वरुणा जोन नीतू के नेतृत्व में छापेमारी, कंप्यूटर–मोबाइल बरामद

Updated: Sep 4, 2025, 10:51 IST

WhatsApp Group
Join Now
वाराणसी, भदैनी मिरर। रोहनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत अखरी इलाके में पुलिस ने मंगलवार को एक अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ (Varanasi illegal call center raid) किया। एडीसीपी वरुणा जोन नीतू के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से लगभग 30 लोगों को हिरासत में (30 arrested in call center raid Varanasi) लिया है।

सूत्रों के अनुसार, यह कॉल सेंटर लंबे समय से साइबर ठगी के लिए संचालित हो रहा था। कॉल सेंटर में बैठे कर्मचारी देशभर के लोगों को कॉल कर उन्हें लोन, इन्वेस्टमेंट और अन्य स्कीम का लालच देकर ठगने का काम कर रहे थे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान दर्जनों कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।



एडीसीपी नीतू ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की गई। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है और साइबर ठगी के इस नेटवर्क को खंगालने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के तार कई राज्यों तक जुड़े हो सकते हैं।
बरामद उपकरणों की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी, जिससे ठगी के पूरे नेटवर्क की परतें खुल सकें। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉल सेंटर काफी समय से इलाके में सक्रिय था, लेकिन इसकी असलियत का किसी को अंदाजा नहीं था। पुलिस की इस कार्रवाई से अब बड़ा खुलासा हुआ है।


