

अमेठी : देवर ने भाभी-भतीजे पर चाकू से वार कर उतारा मौत के घाट, जमीन को लेकर हुआ था विवाद

Updated: Aug 21, 2025, 15:02 IST

WhatsApp Group
Join Now
अमेठी के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के रुदौली गांव में गुरुवार सुबह जमीन विवाद को लेकर एक सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां देवर ने अपनी भाभी और भतीजे पर चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई।
जानकारी के अनुसार, रामा (45) अपने बेटे आकाश (18) के साथ खेत में काम कर रही थी। तभी उसका देवर रामराज वहां पहुंचा और विवाद के चलते उन पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें सीएचसी मुसाफिरखाना ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।



वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। सीओ अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



