
एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग, रोदित गोदारा-गोल्डी बरार गैंग ने ली जिम्मेदारी
एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने परिवार से मुलाकात कर सुरक्षा का दिया भरोसा, खुलासे के लिए 5 टीमें गठित

Sep 13, 2025, 12:39 IST

WhatsApp Group
Join Now
यूपी। बरेली से ख़बर है कि बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर (विला नंबर 40, सिविल लाइन्स, बरेली, उत्तर प्रदेश) पर अचानक फायरिंग की गई। इस घटना की जिम्मेदारी रोदित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग ने सोशल मीडिया पर एक धमकी भरे पोस्ट के माध्यम से ली है।

क्या लिखा गया पोस्ट में
पोस्ट में लिखा गया है कि वीरेंद्र चारण और महेंद्र सारण (डेलाणा) नामक सदस्य इस घटना से जुड़े हैं। उनका आरोप है कि दिशा पाटनी ने उनके पूज्य संतों — प्रेमानंद जी महाराज व अनिरुद्धाचार्य जी महाराज — का अपमान किया था और सनातन धर्म के देवी-देवताओं का अपमान सहन नहीं किया जा सकता। पोस्ट में चेतावनी दी गई है कि अगर भविष्य में किसी भी फिल्मी कलाकार ने धर्म अथवा संतों के संबंध में कोई अभद्रता की तो उन्हें “जिंदा नहीं छोड़ा जाएगा”।




थाना कोतवाली, बरेली के रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी के घर पर हुई इस घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने कहा है कि घटना की सूचना मिलते ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अभी तक हमलावरों की पहचान और घटना के पीछे लगभग दावा की गई जिम्मेदारी के स्रोतों की विश्वसनीयता जांच रही है। एसपी सिटी के नेतृत्व में सर्विलांस, स्वाट सहित स्थानीय थाने की पांच टीमें फायरिंग करने वालों की तलाश में जुटी है। परिवार से तहरीर प्राप्त कर केस रजिस्टर्ड कर लिया गया है।

थाना कोतवाली, बरेली क्षेत्रांतर्गत रिटायर्ड सीओ श्री जगदीश पाटनी जी के घर पर बाइक सवार 02 अज्ञात हमलावरों द्वारा फायरिंग करने की घटना की सूचना पर की जा रही कार्यवाही के संबंध में श्री अनुराग आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली।#UPPolice pic.twitter.com/4R57lEaeZk
— Bareilly Police (@bareillypolice) September 13, 2025

फिल्म जगत और जनता की प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर इस घटना की चर्चा तेजी से फैल रही है। दिशा पाटनी के प्रशंसक और अन्य फिल्मी हस्तियों ने यह घटना निंदनीय करार दी है, तथा न्याय मिलने की मांग की जा रही है। कई लोग चिंता जता रहे हैं कि ऐसी धमकियां और हिंसक भाषा फिल्म इंडस्ट्री में सुरक्षा को लेकर एक भयावह माहौल बनाएंगी।

