
भाग्य लक्ष्मी एप से जुआ खेल रहे 4 लोग गिरफ्तार, सिगरा पुलिस की कार्रवाई




वाराणसी,भदैनी मिरर। क्राइम मीटिंग में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के दिए गए निर्देश का असर साफ़ दिखने लगा है। हुक्का-स्पॉ सेंटर में छापेमारी के अलावा पुलिस जुआ खेलने और खिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। लल्लापुरा चौकी प्रभारी प्रशांत शिवहरे ने पौसरा मस्जिद के पास साजन चाय वाले की दुकान के सामने से जुआ खेल रहे चार को गिरफ्तार किया है। सिगरा पुलिस ने सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है। चरों के पास से पुलिस ने ₹5720 नकद और तीन एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किया है।

प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सिगरा मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी लल्लापुरा प्रशान्त शिवहरे की टीम ने पौसरा मस्जिद के पास साजन चाय की दुकान के सामने घेराबंदी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सभी ने बताया कि वे भाग्य लक्ष्मी एप के माध्यम से नंबर चुनकर ऑनलाइन जुआ खेलते थे। यदि चुना गया नंबर खुल जाता तो वे जीतते अन्यथा पैसे हार जाते है। गिरफ्तार होने वालों में साहिल (कोयला बाजार) आदमपुर, हासिम उर्फ पप्पु (लल्लापुरा) सिगरा जुल्फेकार (नयी पोखरी, लल्लापुरा) सिगरा और मोहम्मद हशनैन अंसारी (लल्लापुरा) सिगरा शामिल है।


पुलिस टीम में यह रहे शामिल
दरोगा प्रशान्त शिवहरे (चौकी प्रभारी लल्लापुरा), दरोगा श्याम मोहन गुप्ता, हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र दीक्षित, कांस्टेबल अनिल गौंड, शिव नारायण मौर्या शामिल रहे।

