वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल कमिश्नरेट के सभी थानों में टॉप 10 अपराधियों की नई सूची बनाने के साथ ही पेशेवर अपराधियों का डोजियर तैयार करने के निर्देश दिए थे. अपराधियों पर नियंत्रण करने के लिए यह डोजियर तीन सालों में अपराध में लिप्त लोगों की तैयार करनी है.
सोमवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने विगत तीन वर्षों में चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी, लूट, रंगदारी, टप्पेबाजी, रंगदारी जैसे गंभीर अपराधों के अनावरण में पकड़े गये गैंग या फिर पेशेवर अपराधियों को चिन्हित कर डोजियर तैयार किये जाने के सम्बन्ध में थानों पर नियुक्त क्राइम मुंशियों के कार्यों की समीक्षा की. सभी थानों के क्राइम मुंशी पूरी तैयारी के साथ पुलिस कमिश्नर की बैठक में गए लेकिन दो थानों के क्राइम मुंशी इस बैठक में फेल हो गए.
समीक्षा बैठक में कार्यों में लापरवाही व शिथिलता पाये जाने पर थाना सिगरा पर नियुक्त क्राइम मुंशी हेड कांस्टेबल अमरीश कुमार राय एवं थाना कोतवाली पर नियुक्त क्राइम मुंशी हेड कांस्टेबल सुनील कुमार भारती को निलंबित कर दिया.
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि बीट प्रभारी से लेकर थानों में नियुक्त मुंशी और फैंटम तक की जिम्मेदारी तय की जा रही है. गंभीर अपराधों में एसीपी और डीसीपी स्तर के अफसरों को मौके पर पहुंचे और उसके अनावरण के लिए टीमें गठित करने के निर्देश दिए गए है. किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.