वाराणसी, भदैनी मिरर। धनतेरस पर्व को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस सड़कों पर है. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस एस चिनप्पा शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के सर्राफा कारोबारियों सहित संभ्रांत लोगों से मुलाकात की. उन्होंने क्षेत्र के कारोबारियों को आश्वस्त किया कि हम सड़कों पर है, आप निश्चिंत होकर कारोबार करें.
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि धनतेरस व दीपावली पर सर्राफा की दुकानों व बाजारों में सुरक्षा के दृष्टिगत अतिरिक्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है. महिलाओं के साथ कोई अभद्रता न हो और वह निश्चिंत होकर क्षेत्र में खरीददारी करें इसके लिए महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. उन्होंने बताया कि जोन के तीनों डीसीपी क्षेत्र में पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग की जा रही है.
छोटी घटनाओं पर भी हो त्वरित रिस्पॉन्स
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वह क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहे और हर छोटी से छोटी सूचना पर त्वरित रिस्पांस हो. सीपी ने पटाखा गोदाम/दुकानों की सघन जाँच कर सुरक्षा मानकों शत-प्रतिशत पालन कराने का निर्देश दिया है. पटाखा बिक्री स्थल पर फायर ब्रिगेड मौजूद रहेंगे.