वाराणसी: उत्तर प्रदेश के धार्मिक नगरी वाराणसी में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एक हालिया सर्वेक्षण में पता चला है कि शहर में कई सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर मस्जिदें और इमामबाड़े बनाए गए हैं। यह मामला तब सामने आया जब इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर एक जांच समिति का गठन किया गया था।


जांच समिति ने पाया कि वाराणसी में वक्फ बोर्ड के नाम पर कुल 1637 संपत्तियां हैं, जिनमें से 406 संपत्तियां सरकारी हैं। इन सरकारी जमीनों पर मस्जिदें, मजारें और कब्रिस्तान बनाए गए हैं। इनमें सर्किट हाउस की भूमि, कलेक्ट्रेट, कैंट की सरकारी जमीन, रेलवे और विभिन्न सरकारी विभागों की ज़मीन भी शामिल हैं।

सर्वेक्षण कैसे हुआ:

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दायर एक याचिका के आधार पर यह सर्वेक्षण किया गया था। 27 दिसंबर 2023 को गठित जांच समिति ने राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर यह सर्वेक्षण पूरा किया।



सर्वेक्षण की रिपोर्ट को शासन को भेज दिया गया है और आदेश मिलने पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। एडीएम वित्त और राजस्व, वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी और अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराया जाएगा।

