Home वाराणसी वाराणसी ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर से मिला कांग्रेस-सपा का प्रतिनिधिमंडल: UP अध्यक्ष के परिवार को मिले सुरक्षा, राहुल गांधी का पुतला जलाने वालों के खिलाफ FIR की मांग…

वाराणसी ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर से मिला कांग्रेस-सपा का प्रतिनिधिमंडल: UP अध्यक्ष के परिवार को मिले सुरक्षा, राहुल गांधी का पुतला जलाने वालों के खिलाफ FIR की मांग…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदुत्व वाले बयान को लेकर 2 जुलाई को यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के चेतगंज स्थित आवास पर राहुल गांधी का पुतला दहन करने जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं के मुद्दे को लेकर कांग्रेस- सपा का प्रतिनिधिमंडल ने जिला मुख्यालय पहुंचकर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर डॉक्टर के. एजिलरसन से मुलाकात की.

Ad Image
Ad Image

परिवार को मिले सुरक्षा

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर मुलाकात कर जिलाध्यक्ष कांग्रेस राजेश्वर पटेल, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत पहलवान लक्कड़ और महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि अजय राय लगातार पीएम मोदी के खिलाफ मजबूती से चुनाव लड़ते आ रहे है. वह पांच बार के विधायक और पूर्व मंत्री भी है. ऐसे में बौखलाई बीजेपी के कुछ दर्जन भर कार्यकर्ता नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पुतला को लेकर जलाने के लिए  प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आवास के सामने जा रहे थे जो की पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक लिया. वह पुलिस के सामने ही पुतला जलाया. उस समय प्रदेश अध्यक्ष संगठन के कार्यों से बाहर थे और घर पर प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी रीना राय और उनके बच्चे थे. इस घटना से पूरा परिवार डरा हुआ है, उनके परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान करें.
इसके अलावा व्यक्तिगत द्वेष के कारण किसी नेता के घर पर पुतला जलाने की कोशिश करना निंदनीय है, ऐसे में उन मुट्ठी भर लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो.

Ad Image
Ad Image

इंडिया गठबंधन करेगी आंदोलन

Ad Image
Ad Image

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करने गए इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कहा कि यदि जिला प्रशासन हमारी मांग पर ध्यान नहीं देता है तो इंडिया गठबंधन उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी. प्रतिनिधिमंडल में  सतीश चौबे, अनिल श्रीवास्तव, प्रजानाथ शर्मा, फसाहत हुसैन बाबू, डॉ राजेश गुप्ता, वकील अंसारी, सपा नेत्री पूजा यादव, गिरीश पाण्डेय गुड्डू, जितेन्द्र सेठ सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment