वाराणसी। चाइनीज मांझे की बिक्री और इसके कारण हो रही घटनाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर शिकायत दर्ज कराई और मांग की कि चाइनीज मांझे की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाई जाए। प्रदर्शन में बीते दिनों मांझे की चपेट में आकर जान गंवाने वाले युवक के परिजन भी शामिल हुए।
गौरतलब है कि जनपद में चाइनीज मांझे पर पूरी तरह प्रतिबंध है, लेकिन इसके बावजूद बाजार में यह खुलेआम बिक रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कमिश्नरेट पुलिस इसे रोकने में विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के चलते यह खतरनाक मांझा बाजार में धड़ल्ले से बिक रहा है, जिससे लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है।
बीते दिनों हुए हादसे में एक युवक की मौत के बाद यह मामला और गरमाया है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए तो वे व्यापक आंदोलन करेंगे। पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।