वाराणसी,भदैनी मिरर। रोपवे निर्माण (ropeway construction) के दौरान चौक से दालमंडी तक हो रहे ध्वस्तीकरण (Demolition) को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय (Congress President Ajay Rai) ने मोदी और योगी सरकार (Modi and Yogi government) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि रोपवे के नाम पर काशीवासियों को उजाड़ा जा रहा है. विकास के नाम पर काशी के स्वरुप से खिलवाड़ हो रहा है. काशीवासियों को सरकार उजाड़ने की योजना बना ली है. रोपवे के नाम पर काशी की मूल स्वरूप को तो बिगाड़ा ही साथ ही काशीवासियों के रोजी रोटी को भी सरकार ने छीन लिया है.
आरोप लगाया कि आमजन के प्रति भाजपा सरकार का अमानवीय,असंवेदनशील रवैया बहुत ही निंदनीय है. जिस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हो वहा पर आमजनों को रोजी-रोटी देने के बजाय उनकी बसी बसाई रोजी-रोटी को छीनकर उन्हें सड़क पर लाने का कार्य यह सरकार कर रही है.
कहा कि चौक से लेकर दालमंडी तक हजारों-हजार दुकानदारों की क्षति ,रोपवे के नाम पर गिरजाघर से गोदौलिया तक दुकानदारों के दुकानों का ध्वस्तीकरण करना यह सरकार की क्रूरता को दर्शाता है. कहा कि कांग्रेस सरकार के इस कदम का विरोध करेगी. जनमानस की लड़ाई को कांग्रेस लड़ेगी.