वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) चौकी प्रभारी शिवाकर मिश्रा और युवा फाउंडेशन के सहयोग से दो साल से अलग रह रहे दंपति एक साथ आ गए. दोनो परिवार के परिजनों ने पुलिस और एनजीओ को “थैंक्यू” कहा.
जानकारी के अनुसार ग्यारह साल पहले सोयेपुर निवासिनी महिला की शादी भगवानपुर के अशोक पटेल से हुईं थीं. पिछले कुछ वर्षों से गलतफहमी के कारण दोनों से हुए दो बच्चों का भविष्य खराब हो रहा था. दो साल पूर्व दोनों में इस कदर मनमुटाव हुआ कि दोनों अलग रहने का फैसला कर लिया. मनमुटाव के कारण नंदिनी अपने मायके चली गई और वही अपने बच्चों के साथ रहने लगी और कागजी प्रक्रिया शुरु हो गई.
युवा फाउंडेशन की अध्यक्ष सीमा चौधरी से महिला ने सहयोग मांगा. सीमा चौधरी ने लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र से बात कर बीएचयू चौकी प्रभारी शिवांकर मिश्रा से मुलाकात कर दोनों परिवार को चौकी पर बुलाया और दोनों के परेशानियों को समझने की कोशिश की और दोनों को समझाया, आपसी रंजिश के कारण बच्चों का भविष्य ख़राब हो सकता हैं. पति पत्नी दोनों को अपनी-अपनी गलती का एहसास हुआ और दोनों ने आपस में बातचीत कर निर्णय लिया कि वह दोनों साथ रहेंगे और अपने बच्चों के लिए अपने परिवार के लिए अपने भविष्य के लिए दोनों परिवार की तरफ से उनके माता-पिता और भाई मौजूद रहे है. इस नेक कार्य में चौकी प्रभारी शिवांकर मिश्रा, युवा फाउंडेशन की सीमा चौधरी, अधिवक्ता कलीम फरहत, अश्वनी सिंह और युवा फाउंडेशन की सदस्यों का प्रयास सफल हुआ और एक परिवार बिखेरने से बच गया.