Home वाराणसी अगले सप्ताह से कोहरे के साथ ठंड बढ़ने के आसार, तीन दिन में चलेगी तेज हवा तो गिरेगा पारा

अगले सप्ताह से कोहरे के साथ ठंड बढ़ने के आसार, तीन दिन में चलेगी तेज हवा तो गिरेगा पारा

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। मौसम में अब धीरे-धीरे ठंडक घुल रही है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले तीन दिनों तेज हवा चलने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. गुरुवार सुबह से ही धुप खिली हुई है.

Ad Image
Ad Image

मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन में तेज रफ्तार से हवा चलने का संकेत दिया है. इस दौरान दिन का तापमान 24 और रात का 11 डिग्री तक पहुंच सकता है. मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिन में तेज हवा चलेगी. इस दौरान तापमान में गिरावट हो सकती है. प्रदेश मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दिसंबर में भी कड़ाके की ठंड की संभावना कम है.
दिसंबर में भी औसत तापमान अधिक रहने के आसार हैं. इसके पीछे प्रशांत सागर में ‘अल नीना की अपेक्षा के अनुरूप सक्रियता न होना और पेड़ों की संख्या में लगातार कमी को प्रमुख वजह माना जा रहा है.

Ad Image
Ad Image

बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि यह स्थिति प्रशांत सागरीय क्षेत्र में अल-नीना के सक्रिय न होने के कारण दिख रही है. हाल-फिलहाल उसकी सक्रियता के संकेत भी नहीं हैं. प्रो. श्रीवास्तव ने उम्मीद जताई कि 15 दिसंबर के आसपास पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद वातावरण में बदलाव आ सकता है. तब ठंड बढ़ सकती है.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment