वाराणसी, भदैनी मिरर। माता अन्नपूर्णा के मंदिर के कुंभाभिषेक की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पहली से नौ फरवरी तक होने वाले कुंभाभिषेक के निमित्त अन्नपूर्णा मंदिर (Annapurna Temple Varanasi) की साज-सज्जा तेजी से की जा रही है। मंदिर प्रांगण में केमिकलमुक्त रंगों से चित्रावली भी आकार लेने लगी है। माता के मंदिर के कुंभाभिषेक के लिए देशभर के तीथों के जल के साथ ही हिमालय की जड़ी बूटियां भी इस्तेमाल की जाएंगी। कुंभाभिषेकम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शृंगेरी के शंकराचार्य भी आएंगे। शुक्रवार को मंदिर महंत शंकर पुरी ने सीएम योगी से सर्किट हाउस में मुलाक़ात करके उन्हें निमंत्रण दिया।


महंत शंकर पुरी ने बताया कि, कुंभाभिषेक के प्रथम दिवस से ही वेदों की समस्त शाखाओं का पारायण देशभर के 750 वैदिक करेंगे। इसमें पूरब, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण के ब्राह्मण शामिल होंगे। इसके अलावा अन्नपूर्णा मंदिर में लक्षचंडी महायज्ञ के साथ ही कोटिकुमकुमार्चन भी होगा। सभी पुराणों का पारायण और आयुध होम भी किया जाएगा।



सात फरवरी को कुंभाभिषेक के सभी विधान होंगे। इसमें तीर्थों के जलकलश से माता के मंदिर के नवनिर्मित स्वर्ण शिखर का कुंभाभिषेक होगा। मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर लगाने के लिए मां अन्नपूर्णा से भिक्षा ग्रहण करते भगवान शिव की मूर्ति तैयार हो चुकी है। मौनी अमावस्या के बाद इसे लगाया जाएगा। एक तरफ गर्भगृह के मुख्य शिखर को स्वर्ण मंडित करने का काम दक्षिण भारत के दक्ष कारीगर कर रहे हैं तो दूसरी तरफ मंदिर मंडप के शिखर का रंगरोगन पूरा कर लिया गया है।


