Home वाराणसी वाराणसी में कानून-व्यवस्था की CM ने की समीक्षा: हुक्का बार सहित अवैध क्रिया कलापों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश,पुलिस को हमेशा अलर्ट पर रहने को कहा

वाराणसी में कानून-व्यवस्था की CM ने की समीक्षा: हुक्का बार सहित अवैध क्रिया कलापों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश,पुलिस को हमेशा अलर्ट पर रहने को कहा

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार शाम वाराणसी पहुंचे. सर्किट हाउस में उन्होंने कानून- व्यवस्था की समीक्षा की. मुख्यमंत्री (सीएम) ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि पुलिस हमेशा अलर्ट मोड पर रहे ताकि किसी भी घटना को होने से रोका जा सके. महाकुंभ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए भीड़ नियन्त्रण के समुचित प्रबंध सुनिश्चित हो.

Ad Image
Ad Image

सीएम ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के साथ इसमें महिला पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी के जवानों को प्रशिक्षण देकर ड्यूटी लगाई जाए. पुलिस को 24 घंटा गहन पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ ही ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, टैक्सी चालकों, स्ट्रीट वेंडरों, होटलों, हॉस्टलों, होम स्टे में ठहरने वालों के सत्यापन हेतु निर्देशित किया. जिससे अवांछनीय तत्वों पर नज़र रखी जा सके.

Ad Image
Ad Image

साइबर अपराधों से बचाव के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाए जाने पर बल देते हुए उन्होंने शिक्षण संस्थानों में इसके प्रति प्रशिक्षण एवं प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने पर जोर दिया. मुख्यमंत्री ने नशा के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने के निर्देश देते हुए हुक्का बार आदि अवैध क्रिया कलापों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया. सीएम ने महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या 29 जनवरी से 26 फरवरी तक आने वाली भारी भीड़ के दृष्टिगत यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था की मुकम्मल तैयारी रखे जाने के निर्देश दिए. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने जनपद में कानून व्यवस्था, महाकुंभ के दृष्टिगत पुलिस विभाग द्वारा की तैयारियों तथा नए कानूनों के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment