Home महाकुंभ-2025 CM ममता बनर्जी ने महाकुंभ को बताया ‘मृत्यु कुंभ’, कहा सरकार की लापरवाही…

CM ममता बनर्जी ने महाकुंभ को बताया ‘मृत्यु कुंभ’, कहा सरकार की लापरवाही…

by Ankita Yadav
0 comments

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ करार देते हुए सरकार पर कुंभ मेले के दौरान पर्याप्त इंतजाम नहीं करने का आरोप लगाया। विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान ममता बनर्जी ने कुंभ में अव्यवस्था और सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की। आइए जानते हैं कि उन्होंने और क्या कहा।

Ad Image
Ad Image

सरकार की लापरवाही से हुईं मौतें – ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने स्पष्ट किया कि वह महाकुंभ और मां गंगा का सम्मान करती हैं, लेकिन सरकार की लापरवाही के कारण इस धार्मिक आयोजन में कई लोगों की जान चली गई। उन्होंने दावा किया कि अमीरों के लिए विशेष शिविर बनाए गए हैं, जहां ठहरने का किराया एक लाख रुपये प्रतिदिन है, जबकि गरीबों के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई। ममता ने यह भी कहा कि ऐसे विशाल आयोजनों में भगदड़ की आशंका बनी रहती है, लेकिन इस बार प्रशासन ने जरूरी सुरक्षा इंतजाम नहीं किए।

Ad Image

महाकुंभ में अब तक कितने श्रद्धालु पहुंचे?

Ad Image

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन जारी है। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, सोमवार 17 फरवरी तक कुल 54.31 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ लोगों के शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन यह आंकड़ा उससे कहीं आगे बढ़ चुका है। महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी 2025 को हुई थी और इसका समापन 26 फरवरी 2025 को होगा।

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment