Home वाराणसी चाइनीज मांझे ने ली एक और जान : 25 वर्षीय युवक की मौत, परिवार ने की सख्त कार्रवाई की मांग

चाइनीज मांझे ने ली एक और जान : 25 वर्षीय युवक की मौत, परिवार ने की सख्त कार्रवाई की मांग

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी: चाइनीज मांझे से शहर में रोज कोई न कोई घटना हो रही है। अब कज्जाकपुरा इलाके के राजेश शर्मा के बेटे विवेक शर्मा (25) की चाइनीज मांझे की चपेट में आने से मौत हो गई है। मंगलवार को विवेक अपने परिवार के साथ बाइक पर ननिहाल जा रहे थे, जब चौकाघाट फ्लाईओवर पर चीनी मांझा उनके गले में फंस गया। मांझे के कारण विवेक बाइक से असंतुलित होकर गिर पड़े, जिससे उनकी मां और बहन भी घायल हो गईं। गंभीर रूप से घायल विवेक को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Ad Image
Ad Image

परिवार का प्रशासन पर सवाल

विवेक के पिता राजेश शर्मा ने बताया कि चीनी मांझा, जिसे सरकार ने प्रतिबंधित कर रखा है, अब भी बाजार में खुलेआम बेचा जा रहा है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाई कि इस खतरनाक मांझे की बिक्री पर तुरंत रोक लगाई जाए। उनका कहना है कि प्रशासन की निष्क्रियता के चलते यह जानलेवा मांझा बड़ी मात्रा में बाजार में उपलब्ध है, जिससे लोगों की जान खतरे में पड़ रही है।

Ad Image

-ट्रॉमा सेंटर में डराने का आरोप

Ad Image

राजेश शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि ट्रॉमा सेंटर में उन्हें धमकाया गया। उन्हें कहा गया कि अगर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो विवेक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। डर के कारण उन्होंने अपने बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया।

Ad Image
Ad Image

चेतगंज थानाध्यक्ष दिलीप कुमार मिश्र ने इस घटना की जानकारी से इनकार किया। उनका कहना है कि न तो इस मामले में कोई तहरीर मिली है और न ही कोई सूचना दी गई है।

Ad Image
Ad Image

जनता और प्रशासन से अपील

विवेक के परिवार ने प्रशासन से इस तरह के हादसों को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की अपील की है। उन्होंने मांग की कि चीनी मांझे की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई जाए, ताकि इस खतरनाक धागे से और जानें न जाएं।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment