Home अपराध दोस्त बना कातिल : सोने की बाली बनी मौत की वजह, शराब के नशे में की थी चाय दुकानदार की गला दबाकर हत्या, गिरफ्तार

दोस्त बना कातिल : सोने की बाली बनी मौत की वजह, शराब के नशे में की थी चाय दुकानदार की गला दबाकर हत्या, गिरफ्तार

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के गौराकलां गांव में एक दोस्त ने ही अपने दोस्त की हत्या कर दी। चाय-पान दुकानदार जगदीश यादव (30) की हत्या उसके ही दोस्त, ऑटो चालक राजू यादव ने गला दबाकर कर दी। वारदात के पीछे विवाद का कारण सोने की बाली और शराब के नशे में कहासुनी बताई जा रही है।

Ad Image
Ad Image

शराब पीते समय हुआ झगड़ा, गुस्से में कर दी हत्या

पुलिस पूछताछ में आरोपी राजू यादव ने हत्या की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि रविवार की रात करीब 8:30 बजे वह और जगदीश गौराकलां बाजार में मिले। तभी उनका एक अन्य साथी दीपू भी आ गया, जिसने बीयर पिलाने को कहा। तीनों ने मिलकर शराब और बीयर पी, जिसके बाद दीपू वहां से चला गया।

Ad Image
Ad Image

रात 10:15 बजे तक दोनों तालाब के पास ही रहे। घर लौटते समय जगदीश ने दोबारा शराब पीने की बात कही, जिस पर राजू ने मना किया, लेकिन बाद में वह मान गया। तभी रास्ते में जगदीश ने बाली को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। उसने राजू की शर्ट का कॉलर पकड़ लिया, जिससे गुस्से में आकर राजू ने गला दबा दिया।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

सोने की बाली बनी विवाद की वजह

राजू यादव ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की सोने की बाली गिरवी रखकर जगदीश से 3,000 रुपये उधार लिए थे। एक फरवरी को राजू ने पैसे लौटा दिए और बाली वापस मांगी। जगदीश ने दो फरवरी को बाली लौटाने की बात कही और उसे दे भी दी, लेकिन शराब के नशे में जगदीश ने बाली मांगने के तरीके पर तंज कसा, जिससे विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई।

Ad Image
Ad Image

सीसीटीवी से मिला सुराग, आरोपी गिरफ्तार

परिजनों ने रविवार रात जगदीश के घर न पहुंचने पर उसकी तलाश शुरू की। सोमवार सुबह उसका शव सीवों चूनाडीह स्थित गैस गोदाम के पास सड़क पर मिला। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से राजू और दीपू की पहचान की। पूछताछ में राजू ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

Ad Image

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि राजू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Social Share

You may also like

Leave a Comment