Home वाराणसी चंदौली पुलिस ने बावरिया गिरोह के 3 चोरों को किया अरेस्ट, मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली

चंदौली पुलिस ने बावरिया गिरोह के 3 चोरों को किया अरेस्ट, मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली

by Bhadaini Mirror
0 comments

चंदौली, भदैनी मिरर। बलुआ थाने और एसओजी के संयुक्त ऑपरेशन में चंदौली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. डाक बंगला मथेला के समीप पुलिस मुठभेड़ में बावरिया गिरोह का 1 शातिर अपराधी घायल सहित 3 को गिरफ्तार किया गया है. यह अपराधी दिन में कंबल बेचने के बहाने दुकान की रेकी करते थे और रात में ज्वेलर्स की दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से भारी मात्रा में कीमती आभूषण बरामद हुआ है.

Ad Image
Ad Image

जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी बलुआ डॉ. आशीष कुमार मिश्र व एसओजी चन्दौली के प्रभारी दरोगा आशीष मिश्र अपनी टीम के साथ सोमवार को चहनिया चौराहे पर मौजूद थे. इसी दौरान सूत्रो से खबर मिली कि बावरिया गिरोह के कुछ लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में डाक बंगला मथेला के दीवार के पास गेहूं के खेत में सड़क के किनारे साइकिल के साथ मौजूद हैं. इस सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा चौकी प्रभारी मारूफपुर तरूण पाण्डेय, चौकी मोहरगंज के दरोगा अमरनाथ साहनी व चौकी प्रभारी कैलावर दरोगा अनिल कुमार यादव के साथ डाक बंगला मथेला पहुंचे. जहाँ एक दीवार के किनारे कुछ लोग छिपकर बैठे थे. पुलिस टीम को अचानक देखकर बैठे व्यक्ति भागने लगे. पुलिस टीम द्वारा आत्मसर्मपण की चेतावनी दिए जाने पर भाग रहे बदमाशों ने दरोगा अनिल कुमार यादव पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्यवाही की. पुलिस की गोली बदमाश के दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगी. जिसकी पहचान धारा सिंह निवासी कावड़िया, भोजपुर (कादरचौक) बदायूं के रुप में हुई. वहीं, साथ में मौजूद अन्य दोनों बदमाशों की पहचान भगीरथ निवासी पछड्या (बनारसीदास) औरयां और सुनील निवासी भोजपुर (कादरचौक) बदायूं के रुप में हुई है.

Ad Image

मौके से फरार हुए चार सदस्य

Ad Image

पुलिस के पास पहुंचते ही अंधेरा का फायदा उठाकर 4 सदस्य फरार हो गए है. जिसमें खेम सिंह, छविराम, विद्या, नरेश जो सभी भोजपुर ( कादर चौक) बदायूँ के रहने वाले थे मौके से फरार हो गए. पुलिस इनकी तलाश में टीमें गठित कर दी है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

रेकी कर करते है चोरी

गिरफ्तार चोरों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह लोग घूम-घूम कर भिन्न-भिन्न जगहों पर फेरी लगाकर दिन में कम्बल बेचने के बहाने से दुकानों की रेकी करते हैं तथा रात में चिन्हित स्थानों पर खासकर सोने चाँदी के दुकानों में शटर आदि तोड़कर चोरी कर लेते हैं. जहां चोरी कर लेते हैं वहां से भाग कर फिर दूसरी जगह ऐसा ही करते हैं. आज भी हम लोग पूर्व में चोरी किए गए सामान का बटवारा करने व सकलडीहा बाजार में चोरी करने की योजना बनाने के लिए इकट्ठा हुए थे कि पकड़े गए.

Ad Image
Ad Image

चार चोरी की घटना स्वीकारी

▪️पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार चोरों ने बताया कि वह 12 जनवरी 2025 को दो से तीन बजे के बीच रात्रि में मोहरगंज बाजार में गहने की दुकान का दरवाजा तोड़कर चोरी किए थे

Ad Image

7 जनवरी 2025 को चन्दौली कस्बे से सुनार की दुकान में सेंध लगाकर चोरी किये थे.

11 दिसंबर 2024 की रात में एक से तीन बजे के बीच मजिदहा बाजार में सोने चाँदी की दुकान में पीछे के रास्ते से उतर कर दरवाजा तोड़कर तथा दीवार को ईट निकाल कर चोरी किये थे.

7 दिसंबर 2024 की रात में जनपद गाजीपुर के सैदपुर के पास भीमापार बाजार में गहने की दुकान से चोरी किये थे.

Social Share

You may also like

Leave a Comment