Home वाराणसी वाराणसी में घर के बाहर खड़ी महिला की चेन छीनी, घटना CCTV कैमरे में कैद, जांच में जुटी पुलिस…

वाराणसी में घर के बाहर खड़ी महिला की चेन छीनी, घटना CCTV कैमरे में कैद, जांच में जुटी पुलिस…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। कैंट के अर्दली बाजार सहित सरसौली में घर के बाहर खड़ी अधिवक्ता की पत्नी से बाइक सवार युवक ने पता पूछने के बहाने गले से चेन छीनकर भाग निकला. घटना की जानकारी होते ही मौके पर एडीसीपी वरुणा जोन पहुंचे. घटना के संबंध में अधिवक्ता ने पुलिस को लिखित तहरीर दे दी है.

Ad Image
Ad Image

जानकारी के अनुसार अधिवक्ता विनय सिंह का मकान अर्दली बाजार के सरसौली में है. अलसुबह करीब छह बजे वह मकान के लॉन में ब्रश कर रहे है, उनकी पत्नी इंद्रा सिंह गेट पर खड़ी थी. इसी दौरान बाइक से लाल टी-शर्ट पहना हुआ एक युवक आया. उसने किसी वीर बहादुर के मकान का पता पूछा. इंद्रा सिंह ने जानकारी न होने की बात कहकर जैसे ही पीछे मुड़ी, युवक झपट्टा मारकर चेन छिन ली. जिसके बाद इंद्रा सिंह ने शोर मचाया तो अधिवक्ता विनय सिंह ने युवक को दौड़ाया लेकिन वह भाग निकला.

Ad Image
Ad Image

विनय सिंह ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी. सूचना पर एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी, एसीपी कैंट विदुष सक्सेना पहुंचे. पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई थी. घटना की सूचना पर सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह समेत कई अधिवक्ता भी पहुंच गए और घटना के प्रति नाराजगी जताई.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment