वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर के नटीनियादाई में गोली चलने की सूचना पर हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ वरुणा जोन के अफसर मौके पर भागे. दो छात्रों के बीच का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस पीड़ित से जानकारी जुटा रही है. पीड़ित ने एक व्यक्ति का पहचान किया है. वहीं, पुलिस की टीमें अन्य बदमाशों की शिनाख्त में जुटी है.
जानकारी के अनुसार नटीनियादाई में एक संस्था है. उसी के बाहर छात्रों के 2 गुटों में मारपीट और हवाई फायरिंग हुई है. जानकारी के अनुसार 3 बाइक पर 9 लोग मुंह बांधकर आये. जिनके हाथ मे हॉकी रॉड और स्टैम्प था. पहले रॉड और हॉकी से अक्षय कुमार सिंह नाम के युवक को मारे. बाद में जान से मारने की नीयत से पिस्टल से गोली चला दिए. प्रारंभिक सूचना के मुताबिक दोनों गुटों में एक दिन पूर्व भी मारपीट हुई थी. उसी मामले में आज मनबढ़ों ने प्रतिशोध निकालने आए थे.
सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी कैंट विदुष सक्सेना और एडीसीपी वरुणा जोन सरवण टी पहुंचे. पुलिस को मौके से कारतूस का एक खोखा बरामद किया है. पीड़ित ने एक व्यक्ति की पहचान की है. पुलिस अन्य बदमाशों के शिनाख्त के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है