जानकारी के अनुसार दुर्गा भवानी छाहीं (सारनाथ) में निवासी बबलू गुप्ता (42) राजगीर मिस्त्री का काम करता था. वह अपनी पत्नी सोना और दो पुत्रों विनय के साथ रहता था. मृतक के छोटे पुत्र विनय ने बताया कि उसके पिता बबलू गुप्ता शनिवार रात शराब पीकर आये. जिस पर मां सोना देवी ने विरोध किया तो दोनों के बीच जमकर कहासुनी. लड़ाई के बाद बबलू ने दोनों पुत्रों को छत पर सोने के लिए भेज दिया. उसके बाद खुद अपने कमरे में चले गए.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad8.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/Navnita.ad777.jpg.png)
रविवार सुबह जब सब लोग जगकर नीचे आए तो कमरा अंदर से बंद था. परिजनों ने जब दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं हुई. जिसके बाद किसी अनहोनी की आंशका पर लोगों ने 112 नंबर डायल कर पीआरवी को बुलाया. मौके पर पहुंचे पीआरवी के जवानों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा. इंस्पेक्टर सारनाथ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad3.jpg)