दिल्ली, भदैनी मिरर। आम आदमी पार्टी (AAP) की निवर्तमान मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा से आप की विजयी उम्मीदवार आतिशी के रोड शो में डांस को लेकर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आतिशी क्या सेलिब्रेट करना चाहती थी, अपने पार्टी का हार? इंसान को सत्ता के लिए इंसानियत नहीं भूलनी चाहिए.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad8.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/Navnita.ad777.jpg.png)
स्वाति मालीवाल ने कहा कि “आतिशी को शर्म आनी चाहिए. उनकी पार्टी को बहुत बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. उनके सभी प्रमुख नेता हार गए हैं. फिर भी, उन्होंने अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए रोड शो किया और इस दौरान डांस भी किया.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad3.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad6.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट को लाने के बयान पर स्वाति मालीवाल ने कहा किजो लोग जन लोकपाल लाने के लिए सत्ता में आए, उन्होंने सीएजी रिपोर्ट को भी टेबल नहीं किया. सीएजी रिपोर्ट को तुरंत विधानसभा में पेश किया जाना चाहिए और इसकी सख्त जांच होनी चाहिए.”
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad4.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad2.jpg)
![Bal](https://bhadainimirror.com/wp-content/uploads/2024/12/image-6.png)