वाराणसी, भदैनी मिरर। व्यापार के लिए पैसे लेकर हड़पने और अब मांगने पर धमकी देने के आरोप में करौंदी (लंका) निवासी राजकिशोर सिंह ने चितईपुर थाने में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. आरोप है कि व्यापार के लिए ₹32 लाख रुपए लेकर नरायणी बिहार कोलोनी ( चितईपुर) निवासी योगेश कुमार विद्यार्थी उर्फ योगेश कुमार सिंह ले लिए और अब मांगने पर धमकी दे रहे है.
राजकिशोर सिंह का आरोप है कि उनका योगेश कुमार विद्यार्थी से पुराना संबंध था. योगेश केसर प्लान्ट का व्यवसाय करता है. व्यवसाय के लिए ही राजकिशोर से योगेश ने नवंबर वर्ष 2020 में 17 लाख दिए और उसका रजिस्टर्ड एग्रीमेंट तैयार करवाया. दिसम्बर 2020 में योगेश ने फिर राजकिशोर से ₹10 लाख लिए और सिक्योरिटी के तौर पर 5-5 लाख के दो चेक दे दिए.
योगेश ने फिर सितम्बर 2021 में व्यापार देखने वाले विजय शंकर की पत्नी सुनीता देवी के खाते में पांच ₹ 5 लाख मंगवा लिए. राजकिशोर को जब जरूरत महसूस हुई तो पैसे की मांग की. आरोप है कि योगेश ने 6 माह बाद एक मुश्त पैसा देने की बात की. जब राजकिशोर ने 6 माह बाद अपना पैसा मांगा तो योगेश तरह-तरह से बहाने बनाते हुए अपने पैतृक गांव से बनारस आ गया.
राजकिशोर जब चितईपुर स्थित योगेश के घर जाकर पैसे मांगने लगे तो वह टरकाता रहा. 29 सितंबर को राजकिशोर अपने मित्रों के साथ योगेश के घर जाकर पैसे की मांग की तो आरोप है कि योगेश कुमार विद्यार्थी व उसकी पत्नी सावित्री देवी व उसका पुत्र गोलू यादव गाली गलौज करते हुए धमकी देने लगे. एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र के आदेश पर चितईपुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 406,420, 504 और 506 में केस दर्ज कर लिया है.