Home वाराणसी वाराणसी में चाइनीज मांझा के सप्लायरों पर दर्ज हुआ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा, 3 को पुलिस ने किया अरेस्ट

वाराणसी में चाइनीज मांझा के सप्लायरों पर दर्ज हुआ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा, 3 को पुलिस ने किया अरेस्ट

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रतिबंध के बाबजूद चाइनीज मांझा बेच रहे बेखौफ कारोबारियों पर चेतगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने चाइनीज मांझा बेच रहे तीन कारोबारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और हत्या के प्रयास के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने इस मामले में तीनों कारोबारियों को अरेस्ट कर लिया है. यूपी में पहली बार चाइनीज मांझा बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हुई है.

Ad Image
Ad Image

एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने कि मुगलसराय (चंदौली) निवासी सुजीत 29 दिसम्बर की दोपहर मुगलसराय से अपने ससुराल लहरतारा जा रहे थे कि चौकाघाट ओवरब्रिज पर चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गए. चाइनीज मांझा से उनका गला कट गया. सुजीत कुमार की तहरीर चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. मांझा कारोबारी लल्लापुरा निवासी आजम खान, चंदुआ छित्तूपुर निवासी जितेन्द्र कुशवाहा और हरिओम नगर कॉलोनी चंदुआ छीत्तूपुर निवासी कुंदन कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Ad Image
Ad Image

पुलिस ने इसके पहले सिगरा से इन सप्लायर को गिरफ्तार कर 150 कुंतल चाइनीज मांझा बरामद किया था. यह शहर के साथ ही अन्य स्थानों पर चाइनीज मांझा का सप्लाई करते थे. इनके बेचे गए मांझे से कई की जान जा चुकी है तो कई घायल है. चेतगंज पुलिस की कड़ी कार्रवाई से चाइनीज मांझा बेचने वालों में हड़कंप मचा है. यह कार्रवाई डीसीपी काशी गौरव बंसवाल और एसीपी चेतगंज गौरव कुमार के निर्देशन में चेतगंज थाना प्रभारी दिलीप मिश्र, नाटी इमली चौकी प्रभारी शुभेंदृ दीक्षित, सब इंस्पेक्टर अभिषेक त्रिपाठी की टीम ने गिरफ्तार किया है.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment